डेस्क। सुशांत सिंह राजपूत केस में रिया चक्रवर्ती की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही है। पहले रिया से लगातार सीबीआई ने पूछताछ की। अभी ड्रग्स कनेक्शन को लेकर रिया को अभी तीन दिन और जेल में ही रहना पड़ेगा। शुक्रवार को सेशंस कोर्ट से रिया चक्रवर्ती की जमानत याचिका खारिज कर दी। अब दो दिन की छुट्टी होने की वजह से रिया को जमानत के लिए सोमवार तक का इंतज़ार करना पड़ेगा।
आपको बता दें कि रिया चक्रवर्ती को NCB ने ड्रग्स के इस्तेमाल मामले में गिरफ्तार किया था, जिसके बाद अदालत ने उसे 14 दिन के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया था। वो फिलहाल भायखला जेल में बंद हैं। सेशंस कोर्ट से पहले रिया की जमानत याचिका को मजिस्ट्रेट कोर्ट ने खारिज कर दिया था। जमानत याचिका खारिज होने के बाद अब उनके वकील बॉम्बे हाई कोर्ट में जमानत के लिए याचिका दायर कर सकते हैं।
इस मामले में रिया से पहले नौ लोगों को गिरफ्तार किया जा चूका हैं। इनमें रिया के छोटे भाई शौविक चक्रवर्ती, सुशांत के पूर्व हाउस मैनेजर सैमुअल मिरांडा, सुशांत के एक अन्य घरेलू सहायक दीपेश सावंत के अलावा ड्रग के धंधे में लिप्त छह ड्रग पैडलर्स शामिल हैं। सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड मामलें पर आखिर कब कुछ खुलासा होता है सभी की निगाहें उसी पर है।