राजस्थान की 3848 ग्राम पंचायतों के लिए चुनाव तारीख का ऐलान, जानिए पूरी डिटेल..

Rajasthan Panchayat Chunav 2020राजस्थान की 3848 ग्राम पंचायतों में चुनाव (Rajasthan Panchayat Chunav 2020) की तारीखों का एलान हो गया है। सोमवार को राज्य निर्वाचन आयोग ने चुनाव तारीखों की घोषणा कर दी। इन पंचायतों में चुनाव 4 चरणों में होगा। पहले चरण के चुनाव के लिए 16 सितंबर को अधिसूचना जारी होगी। पहले चरण का चुनाव 28 सितंबर को दूसरे चरण का चुनाव 3 अक्टूबर को तीसरे चरण का चुनाव 6 अक्टूबर को और चौथे चरण का चुनाव 10 अक्टूबर को होगा। फिर उसी दिन मतदान होने के बाद मतगणना होगी।

3848 पंचायतों में चुनाव की तारीख इस प्रकार:
पहले चरण का मतदान 28 सितम्बर को
दूसरे चरण का मतदान 3 अक्टूबर को
तीसरे चरण का चुनाव 6 अक्टूबर
चौथे और अंतिम चरण का चुनाव 10 अक्टूबर को

सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग को 15 अक्टूबर तक प्रदेश की शेष बची सभी ग्राम पंचायतों पर चुनाव करवाने को कहा है। इन पंचायतों का कार्यकाल फरवरी में खत्म हुआ था। राज्य निर्वाचन आयोग ने पहले अप्रैल महीने में चुनाव कार्यक्रम घोषित, लेकिन कोरोना महामारी की वजह से उसे स्थगित कर दिया गया था। कोरोना महामारी के चलते इस बार चुनाव का समय एक घंटे बढ़ा दिया गया है। इसके साथ ये चुनाव EVM मशीन द्वारा करवाए जाएंगे। सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखा जाएगा।