जयपुर में दिनदहाड़े हत्या-लूट के मामले में विपक्ष का गहलोत सरकार पर हमला

  • सतीश पूनियां ने उठाया कानून व्यवस्था का मुद्दा 
  • कहा – लूट, हत्या के मामले लगातार बढ़ रहे 
  • वीकेआई में पेट्रोल पंप संचालक के बेटे की हत्या, लूट

फोकस भारत। राजधानी जयपुर में दिनदहाड़े 11 बजे विश्वकर्मा इलाके में हत्या और लूट की वारदात को अंजाम दे दिया गया। शहर के वीकेआई यानी विश्वकर्मा इंडस्ट्रियल एरिया में पेट्रोल पंप संचालक के बेटे की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। इसके बाद बदमाश रुपयों से भरा बैग छीन कर मौके से फरार हो गए। पुलिस के मुताबिक पेट्रोल पंप संचालक के बेटे निखिल को गोली मारी गई और रुपयों को बैग लेकर बदमाश भाग निकले।

भीड़भाड़ वाले इलाके में दिनदहाड़े हत्या-लूट

मामले की सूचना मिलने के बाद विश्वकर्मा थाना पुलिस मौके पर पहुंची, कुछ ही देर में आला अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे और मौके का जायजा लिया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बदमाश दो बाइकों पर सवार होकर आए थे जिनकी संख्या चार से पांच बताई जा रही है। निखिल गुप्ता एआरजी ग्रुप अपरार्टमेंट की पार्किंग में अपनी कार से रखा बैग निकाल रहा था।

इसी दौरान कुछ ही पल में वहां बाइक पर सवार अपराधी आए और बैग छीनने की मश्क्कत करने लगे। इस बीच निखिल पर फायर कर दिया गया। बदमाश बैग लेकर फरार हो गए। उधर निखिल का शव पुलिस ने कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवाया। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश कर रही है।

सीसीटीवी फुटेज में नजर आए एक बाइक पर तीन बदमाश

पुलिस की पड़ताल में घटनास्थल का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया। फुटेज में एक बाइक पर तीन बदमाश नजर आए जबकि चौथा बदमाश पीछे से भागता हुआ दिखा। घटना के बाद पुलिस ने पूरे शहर में ए-श्रेणी की हथियारबंद नाकाबंदी करवाई। सुबह 11 बजे के करीब ये हथियारबंद बदमाश बाइकों पर सवार होकर सीकर रोड पर कूकरखेडा मंडी के सामने एआरजी अपार्टमेंट पहुंचे थे। फायरिंग की आवाज सुनकर आस पास के लिए लोग वहां पहुंचे तब तक बदमाश वारदात को अंजाम देकर पार हो गए थे। निखिल को लहूलुहान हालत में अस्पताल ले जाया गया लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

रैकी के बाद वारदात को दिया अंजाम ?

एडिश्नल डीसीपी बजरंग सिंह के मुताबिक कुकरखेड़ा मंडी के सामने एआरजी ग्रुप के एक अपार्टमेंट के बाहर निखिल जैन नाम का युवक पार्किंग में अपनी कार से उतरा ही था कि इसी दौरान बाइक सवार बदमाशों ने उसे पुकारा। जैसे ही वह मुड़ा तो उन्होनें निखिल पर गोली चला दी। भीड़भाड़ वाली जगह पर हुई इस वारदात के बाद से जयपुर में दहशत फैल गई। पुलिस ने एफएसएल की टीम को बुलाकर मौके से साक्ष्य जमा किये। माना जा रहा है कि बदमाशों ने रेकी करने के बाद इस वारदात को अंजाम दिया जिससे कि 2 दिन कि रकम को एक साथ लूटा जा सके।

विपक्ष के निशाने पर सरकार

इस घटना के बाद भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां ने प्रदेश की बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा। पूनियां ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के राज में जयपुर अब अपराधियों की राजधानी बन गई है। दिनदहाड़े जयपुर के विश्वकर्मा औद्योगिक क्षेत्र में पेट्रोल पम्प मालिक निखिल की हत्या ने जयपुर की पुलिसिंग व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। उन्होंने कहा कि वर्ष 2020 में जुलाई से अगस्त तक लूट के मामलों में 27 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी हुई है। अप्रेल से मई तक डकैती के मामलों में 60 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी हुई है, अप्रेल से मई तक हत्या के मामलों में 106 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी हुई है।

रिपोर्ट- फोकस भारत