रिया हो सकती हैं गिरफ्तार, पिता ने क्यों दी ‘इंडिया’ को बधाई ?

फोकस भारत। बिहार चुनाव सिर पर हैं, ऐसे में सुशांत मामले में किसी का गिरफ्तार होना बेहद जरूरी था। मीडिया पर भारी दबाव है। जो चैनल कल तक रिया के समर्थन में इंटरव्यू का प्रसारण कर रहे थे वे अब इस तरह खबर पेश कर रहे हैं जैसे बकरे की अम्मा कब तक खैर मनाएगी। फिलहाल इस पूरे मामले में न्यायालय ने मीडिया ट्रायल पर सख्ती की, निर्देश दिए लेकिन निर्देशों की हवा धरातल पर निकल ही जाती है। ड्रग मामले में रिया के भाई शोविक की गिरफ्तारी हो ही चुकी है और अब एनसीबी रिया से पहले राउंड की पूछताछ पूरी कर चुकी है, रिया से उनकी मेडिकल हिस्ट्री पूछी गई है, जिन चिकित्सकों से परामर्श लिया गया उनके बारे में जानकारी और कौन सी दवाएं उन्होने लीं, ये सब सवाल एक फेहरिस्त की तरह पूछे गए। रिया का ड्रग से संबंधित चैट सामने आने के बाद वे नारकोटिक्स विभाग के निशाने पर आ गईं थी, इस कड़ी में शोविक भी ड्रग मंगाने के मामले में गिरफ्तार कर लिये गए।

सुशांत खुदकुशी मामले में रिया शोविक के पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती मीडिया पर खबरों के प्रसारण से खासे निराश और हताश नजर आ रहे हैं। उन्होंने शोविक की गिरफ्तार की बाद तंज किया- बधाई हो इंडिया, आपने मेरे बेटे को अरेस्ट करा दिया, अगला नंबर मेरी बेटी का और मुझे नहीं पता कि इसके बाद कौन गिरफ्तार होगा, आपने एक मध्यम वर्गीय परिवार को बर्बाद कर दिया है, लेकिन निश्चित रूप से, न्याय के लिए सब कुछ जायज है। जय हिंद।

इंद्रजीत चक्रवर्ती के इस बयान का समर्थन भी किया जा रहा है। अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने ट्वीट किया कि यह दिल तोड़ने वाला है और हमें खुद पर शर्म आनी चाहिए। स्वरा शोविक की गिरफ्तारी और इंद्रजीत सिंह के बयान के संदर्भ में बोल रहीं थीं। स्वरा यहीं नहीं थमीं, उन्होंने कहा कि हमें दूसरों की पीड़ा और त्रासदी देखकर आनंद उठाने की इस प्रवृति पर शर्म आनी चाहिए। हालांकि इन ट्वीट्स के बाद स्वरा ट्रोल होना भी शुरू हो गई हैं।

सुशांत में ड्रग्स के इस्तेमाल मामले की जांच कर रही नारकोटिक्स विभाग की टीम रिया के घर पहुंची थी, उन्हें समन थमाया गया था, जिसके बाद उन्हें अपना पक्ष रखने ब्यूरो दफ्तर पहुंची। रिया के भाई शौविक चक्रवर्ती और सुशांत के हाउस मैनेजर सैमुअल मिरांडा 9 सितंबर तक एनसीबी की रिमांड पर हैं। इससे पहले सुशांत के स्टाफ दीपेश सावंत को भी हिरासत में ले लिया गया था। मीडिया सूत्रों के मुताबिक बहुत जल्द रिया की गिरफ्तारी भी संभव है।

शोविक और रिया के बीच जो चैट सामने आई हैं, उनमें यह खुलासा हुआ था कि दोनों भाई बहन के बीच ड्रग की मांग और आपूर्ति का कनेक्शन था, यह ड्रग किसे दिया जाता था, कहां से मिलता था, कब से लिया जा रहा था इस सब सवालों के जवाब नारकोटिक्स ब्यूरो को चाहिएं।

रिपोर्ट –आशीष मिश्रा