Breaking News: पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का निधन, लम्बे समय से थे बीमार

डेस्क। काफी दिनों से बीमार चल रहे पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का निधन हो गया है। प्रणब मुखर्जी 84 साल के थे। प्रणब मुखर्जी के बेटे अभिजीत मुखर्जी ने ट्वीट कर प्रणब मुखर्जी के निधन की जानकारी दी। पीएम मोदी ने उनके निधन पर गहरा दुःख जताते हुए ट्वीट करके उनको याद किया।

पिछले कुछ दिनों पहले पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। उनके मस्तिष्क में खून का थक्का जमने के बाद सर्जरी की गई थी। आर्मी हॉस्पिटल में उनका इलाज जारी था। लेकिन उनमें कोई सुधार नहीं हो रहा था। सोमवार को शाम उनका निधन हो गया। प्रणब मुखर्जी साल 2012 देश के राष्ट्रपति बने थे, 2017 तक वो राष्ट्रपति रहे। साल 2019 में उन्हें भारत रत्न से सम्मानित किया गया था।