खुशखबरी! स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने बताया कब होगा कोरोना का The End!

डेस्क। कोरोना के कहर के बीच एक ऐसी खबर है जो आपको खुश कर देगी। भारत में कोरोना का कहर कब कम होगा ये सवाल सभी देशवासियों के दिमाग में चल रहा है। आखिर कब वापस सामान्य जिंदगी जीने को मिलेगी। कोरोना के खत्म होने के सवाल पर केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने उम्मीद जताई कि दिवाली तक हम कोरोना महामारी को ”काफी हद तक नियंत्रण” में लाने में सफल हो जाएंगे।

आपको बता दें रविवार को केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने अनंतकुमार फाउंडेशन द्वारा आयोजित ‘नेशन फर्स्ट’ वेब सेमिनार में हिस्सा लिया। हर्षवर्धन ने कहा, ‘कोरोना वायरस इस साल दिवाली तक काफी नियंत्रण में आ जाएगा। भारत में कोरोना के मामले आने से बहुत पहले ही इसको लेकर स्वास्थ्य अधिकारियों ने बैठक कर ली थी।

देश में रविवार को कोरोना मामलों की संख्या 35 लाख के पार पहुंच गई है। इसके साथ ही भारत 24 घंटे में दर्ज सबसे ज्यादा कोरोना पॉजिटिव केस वाला दुनिया का पहला देश भी बन गया है। बढ़ते कोरोना केस के बीच केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन का ये बयान थोड़ा मानसिक तनाव दूर करने वाला है।