Coronavirus Live Updates। भारत में कोरोना के मामले लगातार तेज़ गति से बढ़ रहे है। पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 76 हज़ार से अधिक मामले (Coronavirus Live Updates) सामने आए है। अब देश में कोरोना के मरीजों की संख्या 34 लाख के पार पहुंच गई है। शनिवार को लगातार तीसरा दिन था ,जब देश में कोरोना के 70 हज़ार से अधिक मामले सामने आए है।
स्वास्थय मंत्रालय के अनुसार अभी देश में 7,52,424 एक्टिव मामले है। वहीं करीब 26 लाख लोग इस बिमारी से सही हो गए है। देश में रोजाना कोरोना टेस्ट की संख्या की लगातार बढ़ रही है। अब देश में करीब एक दिन में 10 कोरोना के टेस्ट हो रहे है। अब तक 4 करोड़ के तक़रीबन टेस्ट हो चुके है। देश में अभी कोरोना की जांच के लिए 1,564 लैब हैं, जिनमें से 998 सरकारी और 566 निजी लैब हैं।
आपको बता दें पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टेन अमरिंदर सिंह ने अपने आपको क्वारंटीन किया। क्योंकि पंजाब विधानसभा के मानसून सत्र में भाग लेने वाले दो विधायकों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आ गई थी। राजस्थान में भी कोरोना तेज़ी से पांव पसार रहा है।