राजस्थान सरकार के खिलाफ जनहित के मुद्दों को लेकर भाजपा का “हल्ला बोल”

जयपुर। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डाॅ. सतीश पूनियां ने कांग्रेस सरकार की जन-विरोधी नीतियों के खिलाफ प्रदेशभर में होने जा रहे विशाल आंदोलन के सन्दर्भ में वीडियो काँफ्रेंस के माध्यम से प्रदेश के भाजपा सांसदों, विधायकों, प्रदेश पदाधिकारियों, जिलाध्यक्षों, सम्भाग प्रभारियों एवं जिला प्रभारियों के साथ संवाद किया। डाॅ. पूनियां ने कहा कि राज्य की कांग्रेस सरकार द्वारा फ्यूल चार्ज, स्थाई शुल्क के माध्यम से कोरोनाकाल जैसी इन विकट परिस्थितियों में जनता पर 1 हजार 40 करोड़ का अतिरिक्त भार डालकर कोढ़ में खाज का कार्य कर रही है, जिसके विरोध में भाजपा द्वारा 28 अगस्त को प्रदेशभर में सोशल मीडिया के माध्यम से ‘‘हल्ला बोल कार्यक्रम’’ के जरिए जनहित की आवाज को पुरजोर तरीके से उठाया।

उन्होंने कहा कि राज्य की कांग्रेस सरकार ने अपने घोषणा-पत्र में बिजली के बिलों में बढ़ोतरी नहीं करने के बावजूद वादाखिलाफी करते हुए कोरोना कालखण्ड में प्रदेश की जनता को राहत देने के बजाय बिजली के बिलों में बढ़ोतरी कर कई बार फ्यूल चार्ज, स्थाई शुल्क के जरिए बढ़ोतरी की है, जिससे आमजन, प्रदेश के किसान एवं औद्योगिक इकाईयों पर भारी मार पड़ रही है। प्रदेश की कांग्रेस सरकार सरचार्ज के रूप में 1 हजार 40 करोड़ का अतिरिक्त भार डालकर जनता को लूटने का काम कर रही है, इससे प्रत्येक उपभोक्ता पर 500/- से 2000/- रूपये तक प्रतिमाह का अतिरिक्त भार ड़ालने का जनविरोधी कार्य किया जा रहा है।

डाॅ. पूनियां ने कहा कि बढ़ते अपराधों के कारण प्रदेश अपराधों की राजधानी बन गया है, सरकार कानून व्यवस्था पर कोई ध्यान नहीं दे रही है। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में किसानों से सम्पूर्ण कर्जमाफी का वादा किया था, लेकिन कांग्रेस सरकार और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत इस वादे को पूरा करना भूल गये, जो किसानों के साथ बहुत बड़ा धोखा है।