सावधान! अगले पांच दिन हो सकती भारी बारिश

डेस्क। अगर आप घर से कहीं बाहर जाने का प्रोग्राम बना रहे है तो आपको बारिश से सावधान रहने की जरुरत है। मौसम विभाग की ने कई राज्यों में में अगले पांच दिनों में भारी बारिश की चेतावनी दी है। मौसम विभाग के अनुसार 26 अगस्त को ओडिशा और इसके अगले दिन छत्तीसगढ़ के लिये रेड अलर्ट जारी किया है।

 

मौसम विभाग ने बताया कि उत्तरी बंगाल की खाड़ी और उसके आस-पास के इलाकों के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है, इसके चलते आने वाले पांच दिनों में पश्चिम-पश्चिमोत्तर दिशा में बढ़ने की उम्मीद है। अगर भारी बारिश वाले राज्यों कि बात करें तो इसमें हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड. छत्तीसगढ़, झारखंड और ओडिशा में भारी से बहुत भारी बारिश का अनुमान है। यहां रेड अलर्ट जारी किया गया है।

 

राजस्थान में भी अगले 4-5 भारी बारिश का दौर जारी रहने वाल है। मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार राजस्थान के कई जिलों में मूसलाधार बारिश के साथ तेज़ आंधी तूफ़ान के संकेत है। अभी तक राजस्थान के कई जिलों में सामान्य से कम बारिश हुई है। राजधानी जयपुर में पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश का दौर जारी है।