टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज़, एंडरसन का नाम भी हुआ शामिल

इंग्लैंड के तेज़ जेम्स एंडरसन टेस्ट क्रिकेट में बड़ा कारनामा कर दिया। जेम्स एंडरसन दुनिया के पहले तेज़ गेंदबाज़ बन गए, जिसने टेस्ट क्रिकेट में 600 विकेट लिए हैं। क्रिकेट इतिहास में इससे पहले कोई भी तेज़ गेंदबाज़ ये कारनामा हासिल नही कर पाया है। हालांकि तीन स्पिनर जिन्होंने ये कारनामा किया है, उसमें पहले स्थान पर श्रीलंका के मुरलीधरन काबिज है।

जेम्स एंडरसन ने टेस्ट क्रिकेट में अपना 600वां शिकार अजहर अली को बनाया। जेम्स एंडरसन ने 600 विकेट का ये रिकॉर्ड अपने 156 टेस्ट मैचों में हासिल किया है। एंडरसन एक पारी में 5 विकेट 28 बार और एक पारी में 10 विकेट 3 बार ले चुके है। एंडरसन अभी एक-दो साल क्रिकेट और खेल सकते है।

टेस्ट क्रिकेट में 5 सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज़

1. मुथैया मुरलीधरन (श्रीलंका) 800 विकेट
2. शेन वार्न (शेन वार्ने) 708 विकेट
3.अनिल कुंबले(इंडिया) 619 विकेट
4. जेम्स एंडरसन(इंग्लैंड) 600 विकेट
5.ग्लेन मैक्ग्रा (ऑस्ट्रेलिया) 563 विकेट