NEET-JEE Exam 2020: छात्रों का कल से देशव्यापी धरना, कांग्रेस सहित विपक्षी दल भी हुए एकजुट

NEET JEE EXAM Updates। NEET और JEE परीक्षा टलवाने के लिए अब कांग्रेस समेत कई बड़े राजनीतिक दल एक साथ आ गए हैं। देशभर में छात्र इस परीक्षा का विरोध कर रहे है। कोरोना के कारण बढ़ते विरोध के चलते सरकार परीक्षा पुनर्विचार कर सकती है। JEE की परीक्षा 1 से 6 सितंबर के बीच होगी और NEET (NEET JEE EXAM Updates)की परीक्षा 13 सितंबर को कराई जाएगी।

 

आपको बता दें कांग्रेस की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने बुधवार को सात राज्यों के मुख्यमंत्रियों से मीटिंग की। इसमें ममता बनर्जी, उद्धव ठाकरे और अशोक गहलोत सहित 7 मुख्यमंत्रियों ने बैठक में हिस्सा लिया। इस दौरान इस दौरान उन्होंने नीट और जईई परीक्षा को लेकर भी विशेष चर्चा की। बैठक में मौजूद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि मैं सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से अनुरोध करती हूं कि हम नीट और जेईई एग्जाम को रोकने के लिए एक साथ सुप्रीम कोर्ट जाएं।

 

ममता ने मंगलवार को पीएम नरेंद्र मोदी से आग्रह किया था कि केंद्र को सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ पुनर्विचार याचिका दाखिल करनी चाहिए। बता दें कि शीर्ष अदालत ने कोरोना महामारी के दौरान NEET और JEE परीक्षा करवाने का आदेश दिया है। अब देखना है क्या सरकार इस पर कोई बड़ा फैसला लेती है या नहीं?