NEET और JEE परीक्षा के छात्र बुखार या तापमान ज्यादा होने पर घबराए नहीं..आसानी से दे पाएंगे एग्जाम

NEET और JEE परीक्षा को तय समय सीमा पर करवाने के सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद NTA ने गाइडलाइंस जारी कर दी है। पिछले कुछ समय से लगातार सोशल मीडिया पर भी इस परीक्षा को स्थगित करने की मांग जारी है। लेकिन अब साफ़ हो गया है कि ये दोनों परीक्षा निर्धारित समय पर होगी और कोरोना के चलते परीक्षा के दौरान पूरी सावधानी बरतनी होगी।

इस प्रकार होगी NEET और JEE परीक्षा की गाइडलाइंस:

1. सभी छात्रों को परीक्षा के दौरान 6 फीट की दूरी बनाए रखनी होगी।
2. सभी छात्रों का परीक्षा केंद्र में एंट्री से पहले थर्मल स्क्रीनिंग करवानी होगी।
3. 37.4C/99.4F से कम तापमान वाले छात्रों को परीक्षा केंद्र में जाने की अनुमति होगी।
4. जिनको बुखार या तापमान ज़्यादा होगा उनके लिए एक अलग कमरे का इंतज़ाम किया गया है। जिसमें बैठकर वो परीक्षा दे सकेंगे। वहां पर उनका विशेष ध्यान रखा जायेगा।
5. छात्रों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश से पहले साबुन से हाथ भी धोना होगा।
7. सभी बच्चों को घर से पानी की बोतल लानी पड़ेगी। क्योंकि परीक्षा केंद्र में पानी की व्यवस्था नहीं की जाएगी।
8.परीक्षा केंद्र में छात्रों को नया थ्री लेयर फैब्रिक मास्क, हाथों के दस्ताने दिए जाएंगे, जिसकों पहनना अनिवार्य होगा।