आईसीसी क्रिकेट हॉल ऑफ़ फेम में शामिल हुए ये तीन बड़े क्रिकेटर

ICC Cricket Hall of Fame 2020| आईसीसी ने रविवार को तीन पूर्व खिलाडियों को आईसीसी क्रिकेट हॉल ऑफ़ फेम (ICC Cricket Hall of Fame 2020) की सूची में शामिल किया है। इसमें साउथ अफ्रीका के ऑल राउंडर जेकस कालिस, ऑस्ट्रेलिया की महिला खिलाड़ी लिसा स्थालेकर और पाकिस्तान के पूर्व कप्तान जाहिर अब्बास को जगह मिली है। आईसीसी क्रिकेट हॉल ऑफ़ फेम उन्ही खिलाड़ियों को शामिल किया जाता है जिन्होंने अपने खेल से काफी योगदान दिया है।

कोरोना के चलते इस बार आईसीसी ने यह कार्यक्रम ऑनलाइन ही किया। इस शो में कमेंटेटर एलेन विल्किंस, सुनील गावस्कर और शॉन पोलाक मुख्य अतिथि की भूमिका में रहे। उनके अलावा वसीम अकरम, ग्रीम स्मिथ और एलिसा हेल्ली भी मौजूद रही। कालिस चौथे अफ्रीकन क्रिकेटर है जो इस लिस्ट में शामिल हुए है। इसके अलावा लिसा स्थालेकर 27वीं ऑस्ट्रेलियन और ज़हीर अब्बास छठवें पाकिस्तानी है। इस लिस्ट में उन्हीं खिलाड़ियों को मौका मिलता है जो क्रिकेट को अलविदा कह चुके होते है।

 

चलिए जानते है इन तीनों खिलाड़ियों की उपलब्धि:

1. जेक्स कालिस (साउथ अफ्रीका) पूर्व कप्तान और ऑलराउंडर

. क्रिकेट इतिहास के एक मात्र क्रिकेटर जिन्होंने टेस्ट और वनडे में 10 हज़ार रन बनाए और 250 विकेट चटकाए।
. आईसीसी प्लेयर ऑफ़ दी ईयर 2005 का खिताब मिला।
.अफ्रीका की तरफ से सर्वाधिक टेस्ट रन बनाने का रिकॉर्ड।
. करीब 500 मैचों तक लगातार एक नम्बर ऑलराउंडर।

2. लिसा स्थालेकर (ऑस्ट्रेलिया)

. महिला क्रिकेट की पहली खिलाड़ी जिसने 1000 रन और 100 विकेट लिए।
. क्रिकेट रैंकिंग में बैटिंग और बोलिंग में पहले स्थान पर रही।
. 934 दिनों तक नम्बर एक ऑलराउंडर पर रही काबिज।
. 2005 और 2013 वर्ल्ड कप विजेता टीम का हिस्सा रही।

3. ज़हीर अब्बास (पाकिस्तान) पूर्व कप्तान बल्लेबाज़

. पहले क्रिकेट जिन्होंने वनडे क्रिकेट में लगातार तीन शतक जड़ें।
. 215 दिन तक नम्बर एक बल्लेबाज़ रहे।
. आईसीसी के मैच रेफरी और आईसीसी अध्यक्ष रहे