Bihar Chunav 2020: इस समय सभी राजनैतिक दलों की नज़र आगामी बिहार चुनाव पर है। लेकिन कोरोना के चलते अभी बिहार चुनाव की तारीख निश्चित नहीं हो पा रही है। लेकिन चुनाव आयोग ने अब बिहार चुनाव (Bihar Chunav 2020) को लेकर अपनी तैयारियां शुरू कर दी है। इसको लेकर शुक्रवार को चुनाव आयोग ने कोरोना महामारी के दौरान चुनाव कराए जाने को लेकर गाइडलाइंस जारी की है।
चुनाव आयोग की इस गाइडलाइन के बाद पूरा चुनाव ही बदला-बदला सा नज़र आएगा। इसका मतलब साफ़ है इस बार बिहार चुनाव में सोशल मीडिया का काफी उपयोग होने वाला है। गाइडलाइन के अनुसार, विधानसभा चुनाव में ऑनलाइन नामांकन के साथ कई नियमों का कड़ाई से पालन करना होगा। सोशल डिस्टेंसिंग का भी चुनाव में पूरा ध्यान रखना होगा।
इस गाइडलाइंस के मुताबिक डोर टू डोर कैंपेन के दौरान केवल पांच लोगों को एक साथ होने की अनुमति होगी और वह इवीएम मशीन पर बटन दबाने से पहले मतदाताओं को ग्लव्स का इस्तेमाल करना होगा। आपको बता दें बिहार की मौजूदा विधानसभा का कार्यकाल 29 नवंबर को समाप्त हो रहा है। माना जा रहा है बिहार में नवंबर-दिसंबर में चुनाव होने वाले है।
ये भी पढ़ें: कौन है श्याम रजक, जिन्होंने बिहार में नीतीश सरकार को दिया बड़ा झटका!