महेंद्र सिंह धोनी ने कराया कोरोना टेस्ट, आज आएगी रिपोर्ट

MS Dhoni Corona Test| 19 सितंबर से आईपीएल के 13वें सीजन की शुरुआत होने वाली है। कोरोना महामारी के बीच खेले जा रहे इस सीजन में कई बदलाव देखने को मिलेंगे। आईपीएल में खेलने से पहले सभी खिलाड़ियों को कोरोना टेस्ट (MS Dhoni Corona Test) करवाना पड़ेगा। और उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आने पर ही उनको आईपीएल में खेलने की अनुमति मिलेगी।

रिपोर्ट्स के मुताबिक महेंद्र सिंह धोनी ने रांची में स्थित अपने फार्महाउस पर ही कोविड-19 टेस्ट के लिए सैंपल दिया है और गुरुवार को उनकी रिपोर्ट आ जाएगी। धोनी के फैन्स दुआ कर रहे है कि माही की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आए। बुधवार को गुरु नानक अस्पताल और रिसर्च सेंटर की मेडिकल टीम रांची स्थित धोनी के फार्महाउस पहुंची और उनका सैंपल लिया।

आपको बता दें महेंद्र सिंह धोनी का क्रिकेट करियर अंतिम पड़ाव पर है। धोनी पिछले 14 महीनों क्रिकेट के मैदान से दूर रहे है। धोनी ने अपना आखिरी मैच विश्व कप 2019 के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था। अब देखना है धोनी इस बार आईपीएल में अपना जलवा बरकरार रख पाते है या नहीं।