Russia Corona Vaccine: रुस ने बना ली दुनिया की पहली कोरोना वैक्सीन!

Russia Corona Vaccine: कोरोना महामारी ने पिछले कई महीनों से दुनियाभर में कोहराम मचा रखा है। चीन के वुहान शहर से निकले इस खतरनाक वायरस से सभी परेशान है। अभी लोगों की नज़र इस वायरस के वैक्सीन (Russia Corona Vaccine) पर टिकी हुई है। इसकी वैक्सीन से जुडी एक बेहद अच्छी खबर रूस से आ रही है। रूस के राष्ट्रपति ब्लादीमिर पुतिन ने एक बड़ा दावा किया है। राष्ट्रपति ने बताया कि इस वैक्सीन (Russia Corona Vaccine) की पहली डोज जिन्हें दी गई है उनमें उनकी बेटी भी शामिल है।

ये भी पढ़ें: कोरोना से जुड़ा ये बड़ा खुलासा, कर देगा आपको हैरान!

अगर वाकई ऐसा हुआ तो दुनियाभर में इस जानलेवा वायरस को रोकने में सहायता मिलेगी। इस समय दुनिया के तमाम बड़े देश इसकी चपेट में है। मंगलवार को पुतिन ने बताया कि परीक्षणों में यह वैक्सीन प्रभावी साबित हुई है और यह कोरोना वायरस से इम्युनिटी विकसित करने में कारगर है। राष्ट्रपति पुतिन ने इस बात पर जोर दिया कि वैक्सीन के लिए कई आवश्यक परीक्षण किए गए। आपको बता दें वैक्सीन बनाने की रेस में अमेरिका, भारत ब्रिटेन और फ्रांस जैसे बड़े देश शामिल है।

ये भी पढ़ें: भारत में 225 रुपए, अमेरिका में 10 डॉलर, रूस में ‘कोरोना वैक्सीन’ तैयार!

रूस ने सितंबर में इस वैक्‍सीन के बड़े पैमाने पर उत्पादन की बात कही है। उल्लेखनीय है कि यह दुनिया की पहली कोरोना वायरस वैक्‍सीन है जिसे रेगुलेटरी अप्रूवल मिला है। अन्य देशो के साथ भारत में कोरोना का कहर जारी है। भारत में इस समय करीब 23 लाख कोरोना के मामलें सामने आ चुके है।