Happy Krishna Janmashtami 2020| हर साल भाद्रपद के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को कृष्ण जन्माष्टमी (Happy Krishna Janmashtami 2020) का त्योहार मनाया जाता है। इस साल यह त्योहार 11-12 अगस्त यानी दो दिन मनाया जाएगा। कृष्णा कन्हैया का हिन्दू धर्म में बड़ा महत्व माना गया है। इस दिन देशभर में लोग बड़ी धूमधाम से जन्माष्टमी मानते है। सोशल मीडिया के ज़माने में सभी अपने दोस्तों-परिवारजनों को फेसबुक, व्हाट्सप्प पर भी सन्देश भेजकर शुभकामनाएं भेजते है। ऐसे में हम आपके लिए लेकर आए है कुछ खास संदेशों का संग्रह जो आप भी अपने परिवार और मित्रों को भेज सकते है….
1. श्रीकृष्ण जिनका नाम,
गोकुल उनका धाम,
ऐसे श्री कृष्ण भगवान को
हम सब का प्रणाम,
Happy Krishna Janmashtami 2020
2.मुरली मनोहर ब्रिज के धरोहर वह नंदलाल गोपाला है,
बंसी की धुन पर सब दुख हरनेवाला मुरली मनोहर आने वाला है!!
Happy Krishna Janmashtami 2020
3.बचपन में बड़े नटखट, जो चुराए मिश्री और माखन,
ऐसे भगवान् को मेरे सच्चे दिल से नमन.
हैप्पी कृष्णा जन्माष्टमी 2020
4. मेरे तो एक ही गिरधर गोपाल दूजा न कोई,
जाके सर मोर मुकुट है, मोरे प्रभु सोई.
हैप्पी कृष्णा जन्माष्टमी 2020
ये भी पढ़ें: इस बार भी दो दिन मनेगी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी, जानिए शुभ मुहूर्त
5. माखन का कटोरा, मिश्री का थाल,
मिट्टी की खुशबू, बारिश की फुहार,
राधा की उम्मीद कन्हिया का प्यार,
मुबारक हो आपको जन्माष्टमी का त्यौहार।
हैप्पी कृष्णा जन्माष्टमी 2020
6.कण-कण में है वो, जीवन के हर रंग में है वो,
अंग-अंग में हैं वो, हर व्यक्ति के संग में हैं वो.
हैप्पी कृष्णा जन्माष्टमी 2020
7.हरे कृष्ण हरे कृष्ण!
कृष्णा कृष्णा हरे हरे !! हरे राम हरे राम !
राम राम हरे हरे !!!
हैप्पी कृष्णा जन्माष्टमी 2020
ये भी पढ़ें: अशुभ घड़ी में हो रहा राम मंदिर निर्माण ?