International Tribal Day: जानिए कब से हुई ”विश्व आदिवासी दिवस” की शुरूआत..

International Tribal Day| आज के दिन विश्व आदिवासी दिवस (International Tribal Day) मनाया जाता है। इसकी शुरुआत 1982 से हुई थी। जिसके बाद हर साल 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस के रूप में पहचान मिली थी। आदिवासी समाज के लोग अपने धार्मिक स्‍थलों, खेतों, घरों आदि जगहों पर एक विशिष्‍ट प्रकार का झण्‍डा लगाते है, जो अन्‍य धमों के झण्‍डों से अलग होता है।

आपको बता दें पूरी दुनिया में करीब 37 करोड़ आदिवासी लोग है जिनमें सबसे बड़ा हिस्सा भारत में करीब 10 करोड़ है। आदिवासी समाज की लगभग 90 प्रतिशत आबादी गांवो में रहती है। आदिवासी समुदाय के लोग प्रकृति के सबसे करीब रहते है है। गीत-संगीत-नृत्‍य से हमेशा ही आदिवासी समुदाय का एक गहरा लगाव होता है।

ये भी पढ़ें: दलित को प्रसाद दे सकती है भाजपा, पूजा में शामिल नहीं कर सकती : संजय सिंह

राजस्थान में भी करीब कुल आबादी की 13.48 प्रतिशत जनसंख्या जनजाति समुदायों से आती है। हाल ही में सीएम गहलोत ने आदिवासी समाज के जनप्रतिनिधियों की काफी लम्बे समय से चली आ रही मांग पर सार्वजनिक अवकाश घोषित करने का महत्वपूर्ण निर्णय किया है।

ये भी पढ़ें: देश को राज्यपाल देने वाली ‘फैक्ट्री’ है उत्तरप्रदेश!