England vs Ireland 3rd ODI: वर्ल्ड चैंपियन इंग्लैंड पर आयरलैंड की ऐतिहासिक जीत, देखें मैच का पूरा रिपोर्ट कार्ड

England vs Ireland 3rd ODIकोरोना महामारी ने क्रिकेट पर लंबा ब्रेक लगा दिया। अब धीरे-धीरे क्रिकेट का रोमांच (England vs Ireland 3rd ODI) फिर अपने चरम पर दिखाई दे रहा है। मंगलवार को एक बार फिर क्रिकेट के मैदान पर रोमांचक मैच देखने को मिला। यह मैच इंग्लैंड और आयरलैंड के बीच साउथएम्टन में खेला गया। इस मैच में मेहमान आयरलैंड की टीम ने 7 विकेट से शानदार जीत दर्ज की। इस मैच के हीरो रहे पॉल स्टर्लिंग और एंडी बालबिर्नी, जिन्होंने अपने दम पर टीम को ऐतिहासिक जीत दिलाई।

कप्तान मॉर्गन की शतकीय पारी:

तीसरे और अंतिम मैच में आयरलैंड के कप्तान एंडी बालबिर्नी ने पहले गेंदबाज़ी करने का निर्णय लिया। आयरिश कप्तान का यह फैसला सही साबित नहीं हुआ। इंग्लिश टीम के कप्तान इयोन मॉर्गन ने तेज़ तर्रार बल्लेबाज़ी करते हुए अपने करियर का 14वां शतक जमाया। मॉर्गन ने अपनी शतकीय पारी में 15 चौक्के और 4 छक्कों की मदद से 106 रनों की पारी खेली। मॉर्गन के अलावा टॉम बंटन ने 58 और डेविड विल्ली 51 रनों की पारी खेलकर टीम को 328 स्कोर तक पहुंचाया।

पॉल स्टर्लिंग और एंडी बालबिर्नी की तूफ़ान पारी:

पहले दो मैचों में हार का सामने करने के बाद आयरलैंड को तीसरे मैच में जीत की उम्मीद बेहद काम थी। लेकिन पॉल स्टर्लिंग और एंडी बालबिर्नी के तूफानी शतक की बदौलत इंग्लैंड का 328 रनों का स्कोर भी बौना साबित हुआ। इन दोनों खिलाड़ियों ने मिलकर इंग्लैंड के खिलाड़ियों की धज्जियां उड़ा दी। पॉल स्टर्लिंग ने 128 गेंद पर 9 चौके और 6 छक्के की मदद से ताबड़तोड़ 142 रन बनाए। वहीं दूसरी तरफ आयरलैंड के कप्तान ने एंडी बालबिर्नी 113 रनों की पारी खेलते हुए टीम को अविश्वनीय जीत दिलाने ने अहम भूमिका निभाई।

गेंदबाज़ों का हुआ बुरा हाल:

इस मैच में दोनों टीम के गेंदबाज़ों ने जमकर रन लुटाए। यह पिच बल्लेबाज़ों के लिए काफी मददगार थी। गेंद बल्ले पर बड़ी आसानी से आ रही थी। जिसकी वजह से गेंदबाज़ो की सामत आ गई। लेकिन एक-दो गेंदबाज़ों ने फिर भी अपनी चतुराई भरी गेंदबाज़ी से बल्लेबाज़ों को काफी परेशान किया। आयरलैंड की तरफ से क्रेग यंग ने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए 53 रन देकर 3 विकेट चटकाए। वहीं इंग्लैंड की तरफ से स्पिनर रशीद खान ने एक विकेट लिया।

2-1 इंग्लैंड ने सीरीज पर जमाया कब्ज़ा:

तीन मैचों की इस सीरीज पर मेजबान इंग्लैंड ने 2-1 से अपने नाम कर लिया। पहले दो मैचों में जहां इंग्लैंड टीम ने जीत दर्ज की। वहीं तीसरे और अंतिम मैच में आयरलैंड की टीम ने बड़ा उलटफेर करते हुए शानदार जीत दर्ज की। मैन ऑफ़ दी सीरीज का ख़िताब इंग्लैंड के डेविड विल्ली को मिला। विल्ली ने तीनों मैचों में अपने प्रदर्शन से टीम को सीरीज जीतने में अहम भूमिका अदा की।