- सचिन के सामने तीन विकल्प
- लेकिन सबसे सॉलिड- नई पार्टी
फोकस भारत। सचिन पायलट जल्द ही अपनी नई राजनीति पार्टी ‘प्रगतिशील कांग्रेस’ का एलान कर सकते हैं। सूत्रों के हवाले से खबर है कि वे अब नई पार्टी बनाने पर ही फोकस कर रहे हैं। विशेषज्ञों का मत है कि भाजपा में पायलट के विलय का नुकसान भारतीय जनता पार्टी को भी होगा तो वहीं सचिन को खुद को भी खामियाजा उठाना पड़ेगा।

क्या सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई पायलट की फौरी जीत ?
व्हिप उल्लंघन का मामला राजस्थान हाईकोर्ट में चल रहा है, फैसला कल तक के लिए सुरक्षित रखा गया है, लेकिन विधानसभा अध्यक्ष की ओर सुप्रीम कोर्ट में स्पेशल लीव पिटिशन यानी विशेष याचिका दायर कर कहा गया कि हाईकोर्ट स्पीकर के नोटि�