BJP के ऐसे कद्दावर नेता जिन्हें राखी बांधती थीं मायावती, एक घटना से कायम हुआ खास रिश्ता

फोकस भारत। मध्य प्रदेश के राज्यपाल और भाजपा के कद्दावर नेता लालजी टंडन का मंगलवार को लखनऊ में निधन हो गया है। दरअसल लालजी टंडन का पिछले 40 द‍िनों से लखनऊ के मेदांता अस्‍पताल में इलाज चल रहा था, वो उत्तर प्रदेश की राजनीति में बीजेपी के दिग्गज नेता माने जाते थे। बीएसपी सुप्रीमो मायावती राखी बांधने  लालजी टंडन के घर जाया करती थी। आईए जानते है आखिर इस खूबसूरत रिश्ते की शुरुआत कैसे हुई।

इस घटना से जन्मा रिश्ता

ये बात है  1995  की , जब लखनऊ का गेस्ट हाउस कांड के दौरान मायावती की जान खतरे में पड़ी, तब भाजपा नेता ब्रह्मदत्त द्विवेदी और लालजी टंडन मौके पर पहुंचे थे, बीजेपी नेता उमा भारती ने खुद एक बयान में कहा था कि ब्रह्मदत्त द्विवेदी और लालजी टंडन ने भाजपा कार्यकर्ताओं की मदद से मायावती उस समय बचाया था, इसके बाद मायावती ने बीजेपी के साथ मिलकर सरकार बनाई थी और मुख्यमंत्री बनी थी, यहीं से मायावती और लालजी टंडन के बीच भाई-बहन का खास रिश्ता बना ।लालजी टंडन के निधन पर मायावती ने ट्वीट कर अपनी संवेदना व्यक्त की है। अलबता बसपा और बीजेपी के गठबंधन के पीछे लालजी टंडन की अहम भूमिका थी।  चौक की पुरानी गलियों में मायावती बतौर मुख्यमंत्री दो बार टंडन को राखी बांधने उनके घर गईं, 22 अगस्त 2002 को मुख्यमंत्री रहते हुए मायावती ने बीजेपी नेता लालजी टंडन को चांदी की  राखी बांधी थी।