- एम्स के डायरेक्टर ने कहा- कम्युनिटी ट्रांसमिशन हो रहा
- कोरोना वैक्सीन का ह्यूमन ट्रायल हुआ शुरू
फोकस भारत। ऐसे पर्याप्त सबूत तो नहीं हैं, लेकिन भारत में कोरोना का कम्युनिटी ट्रांसमिशन हो रहा है। यह चिंताजनक बात कही है एम्स के डायरेक्टर डॉ. रणदीप गुलेरिया ने। उन्होंने कहा कि देश में कई हॉटस्पॉट हैं, अरबन इलाकों में तेजी संक्रमण के केस बढ़े हैं, लिहाजा कहा जा सकता है कि वहां लोकल ट्रांसमिशन हो रहा है। उन्होंने कहा कि दिल्ली ने संक्रमण के अपने चरम को छू लिया है। इसलिए वहां केस कम होने लगे हैं, लेकिन कई इलाके हैं जहां अभी पीक नहीं आया है।
वैक्सीन का ह्यूमन ट्रायल शुरू
डॉ. गुलेरिया कोरोना वायरस के वैक्सीन के ह्यूमन ट्रायल को लेकर दिल्ली में संवाददाताओं से रूबरू हुए थे। इस दौरान उन्होंने भारत में कम्युनिटी ट्रांसमिशन का इशारा किया। हालांकि उन्होंने कहा कि भारत में कोरोना की वजह से मृत्यु दर कम है। इटली, स्पेन, अमेरिका में क्या हुआ, सब जानते हैं। कोरोना वैक्सीन के ह्यूमन ट्रायल पर उन्होंने कहा कि अभी 100 लोगों पर ट्रायल शुरू किया गया है जिसके नतीजे दो से तीन महिनों में आएंगे।
भारत में संक्रमण का खराब दौर
भारत में अब रोजाना 30 हजार से ज्यादा कोरोना संक्रमण के केस सामने आ रहे हैं और अब तक की यह सबसे खराब स्थिति है। कोरोना का विस्तार ग्रामीण इलाकों तक होने से चिंताएं और बढ़ गई हैं क्योंकि गांवों में चिकित्सकीय सेवाएं आज भी उतनी सक्षम नहीं हैं कि कोरोना जैसे संक्रमण को वहां के अस्पताल झेल सकें। अगर यह कम्युनिटी स्प्रैड तो सरकार को अपने प्रयासों को भी चरम स्तर पर ले जाने की जरूरत है।
रिपोर्ट – आशीष मिश्रा।