ये है ‘आगरा मॉडल’, क्वारंटाइन सेंटर में फेंक कर दिया जा रहा खाना, VIDEO वायरल

फोकस भारत। उत्तर प्रदेश के आगरा के क्वारंटाइन सेंटर से एक सोशल मीडिया पर एक वीडिया वायरल हो रहा है जिसमें एक व्यक्ति पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्विपमेंट (पीपीई) पहने हुए एक बंद के बाहर पानी की बोतलें और खाने का सामान फेंक रहा है, जहां दर्जनों लोग लोहे की गेट से अपना हाथ बाहर निकालकर उन्हें पाने का प्रयास कर रहे हैं। इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार, यह नजारा केंद्र और उत्तर प्रदेश सरकार दोनों द्वारा कोरोना वायरस के रोकथाम के आगरा मॉडल को सफल बताने के कुछ दिनों बाद सामने आया है। सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा वीडियो कथित तौर पर हिंदुस्तान कॉलेज का है जो कि शारदा ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूशंस के तहत दर्ज है। आगरा प्रशासन ने यहां क्वारंटाइन सुविधा तैयार की है। वीडियो क्लिप बना रही महिला यह कहते हुए सुनी जा रही है कि उसे सेंटर पर जांच के लिए ले आया गया था जो कि नहीं हुआ।

घटना की पुष्टि करते हुए आगरा के जिलाधिकारी प्रभु नारायण सिंह ने कहा कि यह कुछ दिन पहले की घटना है और अब सब कुछ ठीक है। मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) से जिम्मेदारी तय करने को कहा गया है। उन्हें एक रिपोर्ट जमा करने को भी कहा गया है। वहीं अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) अवनीश कुमार अवस्थी ने कहा, ‘मामले का संज्ञान लिया गया है। जिलाधिकारी ने जांच के आदेश दिए हैं। भोजन वितरित करने में थोड़ी देरी हुई जिसके कारण क्वारंटाइन सेंटर में रहने वाले लोग कुछ बेचैन हो गए’

Leave a Reply