फोकस भारत। कोरोना वायरस लॉकडाउन के बीच केंद्र सरकार की तरफ से आए शुक्रवार देर रात एक आदेश ने देशभर में कंफ्यूजन की स्थिति पैदा कर दी है। लोगों को समझ नहीं आ रहा कि किस दुकान को खुलने की छूट है और वह छूट किन-किन इलाकों में है । लेकिन सोशल मीडिया पर नई गाइडलाइन की भाषा और शब्दों पर सवाल खड़े हो रहे है। मोदी सरकार ने 20 अप्रैल से लॉकडाउन में छूट को लेकर गाइडलाइन जारी की थी लेकिन अब ये नई गाइडलाइन से लोगों में असमंजस की स्थिति पैदा हो गई।
बहुत Confusion फैल गया है देश भर में इस गाइड लाइन से ।।। https://t.co/YWh7yJ5nrj
— Ajit Anjum (@ajitanjum) April 25, 2020
ये फ़रमान अचानक देर रात क्यों सामने आते हैं? उनके बारे में राष्ट्र को उचित निर्देशों के साथ आगाह क्यों नहीं किया जाता? लॉकडाउन में जो-कुछ अर्जित किया है, उसे लापरवाही में गंवा तो नहीं देंगे?
फिर, ऐसे अहम आदेश सहज-सरल देसी भाषाओं में नहीं मूल रूप से अंगरेज़ी में क्यों निकलते हैं? pic.twitter.com/ByWyQU5v73— Om Thanvi (@omthanvi) April 25, 2020