फोकस भारत। उतरप्रदेश के वाराणसी में लोग अपने सांसद और देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के देशव्यापी कोरोना के खिलाफ जंग में जारी लॉकडाउन 2 के समर्थन में गरीबों-जरूरतमंदों में बांटने के लिए लॉकडाउन टू की पूड़ियां तली जा रही हैं। वैसे तो लॉकडाउन की शुरुआत से वाराणसी के गोला इलाके में गरीब-जरूरतमंदों के लिए रोजाना हजारों खाने के डिब्बे तैयार होते रहे हैं, लेकिन जब से लॉकडाउन टू की शुरुआत हुई है तब से इस रसोई में अलग जोश और लॉकडाउन पार्ट 2 का समर्थन दिखाई दे रहा है। दरअसल मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इसी समर्थन को जाहिर करने के लिए केसरवानी समाज के युवाओं ने अनूठा तरीका खोज निकाला है। ये लोग पूड़ियों पर ही केसरिया रंग से लॉकडाउन 2 लिख रहें हैं। उसके बाद इन हजारों लॉकडाउन टू लिखी पूड़ियों को तलकर गरीब-जरूरतमंदों के लिए सब्जी के साथ डिब्बों में पैक भी कर रहे हैं।
आज तक को इस बारे में और जानकारी देते हुए अखिल भारतीय केसरवानी वैश्य युवक सभा के अध्यक्ष संदीप केसरी ने बताया कि लॉकडाउन 2 लिखकर पूड़ियों को तैयार करके इसलिए पैक किया जा रहा है, क्योंकि वे और उनका केसरवानी समाज अपने काशी के सांसद और देश के पीएम मोदी के लॉकडाउन 2 के फैसले के साथ है। उन्होंने यह भी कहा कि पीएम मोदी की ही प्रेरणा से केसरिया रंग से लिखकर तैयार की गईं इन विशेष पूड़ियों को लॉकडाउन 2 के पूरे फेज में बांटते रहेंगे। उन्होंने आगे बताया कि काशी से लॉकडाउन 2 का दिया गया यह संदेश पूरे देश और दुनिया तक पहुंचेगा, क्योंकि लॉकडाउन 2 की जरूरत पूरे देश को है।