कोरोना वायरसः इस राज्य ने चीन से कैसे मंगा ली 50 हजार PPE किट?

फोकस भारत। देश में जारी लॉकडाउन के बीच बुधवार की शाम चीन के गुआंगज़ो से ब्लूडार्ट कार्गो कंपनी का एक विशेष विमान 50 हजार पीपीई यानी पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्विपमेंट के साथ गुवाहाटी के गोपीनाथ बोरदोलोई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एक तरफ जहां बिहार, उत्तर प्रदेश जैसे देश के कई राज्यों में पीपीई किट की कमी के कारण वहां की सरकारों से सवाल पूछे जा रहे हैं वहीं असम चीन से सीधे पीपीई किट आयात करने वाला देश का पहला राज्य बन गया है। जानकारी के मुताबिक ठीक शाम साढ़े आठ बजे असम के स्वास्थ्य मंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने ब्लूडार्ट विमान की तस्वीर के साथ ट्वीट करते हुए बताया, “खुश होने का एक और बड़ा कारण! जीवन को पहले मकसद के रूप में रखते हुए, हम गुआंगज़ो, चीन से 50 हजार पीपीई किट आयात करने के लिए खुश हैं। मैं पीजुष हजारिका (स्वास्थ्य राज्य मंत्री) के साथ गुवाहाटी हवाई अड्डे पर अभी-अभी इस विशेष विमान को रिसीव करते हुए खुश हूं। यह हमारे डॉक्टरों और नर्सों के लिए एक बड़ा आश्वासन है।” असम की इस उपलब्धि के बाद कई लोगों के मन में यह सवाल उठ रहा है कि गुआंगज़ो और गुवाहाटी के बीच इस तरह सीधे पीपीई किट आयात करना कैसे संभव हुआ?

Leave a Reply