फोकस भारत । देश में लॉकडाउन के समय लोगों को इमरजेंसी में भटकना ना पड़े इसके लिए जयपुर यातायात पुलिस ने इसके लिए लिए इंतजाम किए है । दरअसल जयपुर यातायात पुलिस की पहल लॉकडाउन में फंसे लोगो को एक जगह से दूसरी जगह पहुंचाने में कारगर दिख रही है। जानकारी के मुताबिक इसको देखते हुए पुलिस महानिदेशक भूपेन्द्र सिंह ने राजस्थान के अन्य जिला पुलिस अधीक्षकों को व्यवस्था लागू करने के निर्देश दिए है
ट्रैफिक पुलिस की मदद से तीन दिन में 25 से ज्यादा लोग अपने गंतव्य तक पहुंच सके है । अतिरिक्त पुलिस आयुक्त राहुल प्रकाश ने बताया कि फिलहाल ट्रैफिक पुलिस के पास गर्भवती महिला को घर पहुंचाना है, किसी को बच्चा हुआ है। और पत्नी के पास जाना है तथा परिवार में सदस्य की मृत्यु होने पर घर जाने जैसे ेमामने आए है।
पुलिस ने कैब संचालको को विशेष परिस्थिति में 20 टैक्सी कार उपलब्ध करावाने को कहा है। किसी भी जरुरतमंद को एक जगह से दूसरी जगह जाना हो तो वह ट्रैफिक कंट्रोल रुम से इन नम्बर पर सम्पर्क कर सकता है।
0141-2565630, 2561256
जरुरतमंद द्वारा बता ई गई इमरजेंसी की पुलिस निरीक्षक द्वारा तस्दीक रने के बाद जयपुर से बाहर अन्य जिलों भी ट्रैफिक पुलिस टैक्सी कार उपल्बध करवा रही है।