सुषमा स्वराज का आखिरी ट्वीट

फोकस भारत। पूर्व विदेश मंत्री रहीं सुषमा स्वराज का निधन हो गया। 6 अगस्त को उनका एम्स में इलाज के दौरान निधन हुआ। हार्ट अटैक के बाद 67 साल की उम्र में सुषमा ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया। दिल्ली के एम्स में उन्होंने आखिरी सांस ली. रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्हें हार्ट अटैक आने के बाद अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। सुषमा स्वराज ने 6 अगस्त को ही आखिरी बार ट्वीट किया। उन्होंने जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई दी थी और फैसले का अभिनंदन किया।

अपने आखिरी ट्वीट में सुषमा स्वराज ने लिखा, “प्रधान मंत्री जी – आपका हार्दिक अभिनन्दन. मैं अपने जीवन में इस दिन को देखने की प्रतीक्षा कर रही थी @narendramodi ji – Thank you Prime Minister. Thank you very much. I was waiting to see this day in my lifetime.”

https://twitter.com/SushmaSwaraj/status/1158737840752037889

Leave a Reply