फोकस भारत। जयपुर जवाहर नगर इलाके में चित्रकूट पार्क में 15 अगस्त को आजादी का 71 वां जश्न मनाया गया। इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि जानी मानी लेखिका एस. भाग्यम शर्मा ने झण्डारोहण किया। दरअसल इस खास मौके पर करीब 200 लोग मौजूद रहे। इस बार पहली बार क्षेत्रवासियों ने नारीशक्ति से झण्डारोहण करवाया। किसी नेता से करवाने की जगह महिला से फ्लैग होस्टिंग करवाकर समाज में जागरुकता का मैसेज दिया है।

एस भाग्यम शर्मा ने बताया कि मुझे बेहद खुसी है कि आजादी के जश्न में शामिल होने का मुझे अवसर मिला और इतना प्यार-सम्मान भी। मुझे आज लगता है कि मेरी मां ने मेरा नाम भाग्यम रखा था जिसकी सार्थकता आज सिद्द हो रही है।
Leave a Reply