Rajasthan: सलूंबर से भाजपा विधायक अमृतलाल मीणा का निधन

Rajasthan News- उदयपुर में देर रात सलूंबर से भाजपा विधायक अमृतलाल मीणा (65) का निधन हो गया। हार्ट अटैक के कारण उनकी मृत्यु होने की आशंका है, हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चलेगा। तबीयत बिगड़ने पर उन्हें एमबी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। अमृतलाल मीणा लगातार तीन बार से सलूंबर के विधायक थे। आदिवासी नेता के रूप में उनकी पहचान थी।

अमृतलाल मीणा का जन्म सलंबूर जिले के लालपुरिया गांव में सन 1959 को हुआ था। 2013 में कांग्रेस की बसंती देवी मीणा को हराकर वो पहली बार विधायक चुने गए। 2018 और 2023 में उन्होंने कांग्रेस के दिग्गज नेता रघुवीर सिंह मीणा को हारया। उन्होंने अपनी राजनीति की शुरुआत साल 2004 में पंचायत समिति सराड़ा के सदस्य के तौर पर की थी। 2007-10 तक वे जिला परिषद उदयपुर के सदस्य रहे। पंचायत समिति सराड़ा से 2010 में नेता प्रतिपक्ष भी रहे।

 

 

rajasthan news bjp mla from salumbhar amritlal meena passes away 2024