क्या डॉक्टर बना देशद्रोही, बेंगलुरु का डॉक्टर ISIS से संबंधो के आरोप में गिरफ्तार

  • आईएसआईएस के सदस्यों के संपर्क में रहने का आरोप
  • NIA का दावा 2014 में डॉक्टर गए थे सीरिया
  • क्या अब भगवान रुपी डॉक्टर्स भी फंसे ISIS के शिकंजे में

 

बेंगलुरु के एक नेत्र  चिकित्सक को आतंकवादी संगठन ISIS  के साथ संबंध रखने ओर उनकी मदद करने के आरोप में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने  एम एस रमैया मेडिकल कॉलेज में कार्यरत 28 वर्षीय अब्दुर रहमान को सोमवार (17 अगस्त) को गिरफ्तार कर लिया था|

अधिकारियों का कहना है कि पूछताछ के दौरान गिरफ्तार आरोपी रहमान ने कबूल किया कि वह आरोपी सामी और सीरिया स्थित आईएसआईएस के अन्य सदस्यों के साथ मिलकर आईएसआईएस गतिविधियों को आगे बढ़ाने के लिए साजिश रच रहा था। NIA प्रवक्ता सोनिया नारंग ने यह भी बताया की आरोपी ऐप विकसित करने की प्रक्रिया में था, जिस से घायल आईएसआईएस कैडरों की मेडिकल ऐप तथा आतंकवादी लड़को के लिए हथियार से संबंधित ऐप विकसित कर सके|

NIA की जांच में सामने आया की रेहमान 10 दिनों के लिए सीरिया भी गए थे, सीरिया में उस दौरान उन्होंने आतंकवादियों के इलाज के लिए आईएसआईएस के एक चिकित्सा शिविर का दौरा भी किया था| रेहमान की जांच अभी जारी है और इस वजह से NIA ने फिलहाल उनके डिजिटल उपकरणों को भी जब्त कर लिया है|

रिपोर्ट -निधि भरद्वाज