क्यों सत्यमेव जयते के डायरेक्टर ने छोड़ा ट्विटर?

फोकस भारत। Twitter War| इंडिया में ट्विटर के कुल 34 मिलियन से ज्यादा यूज़र्स है।  ट्विटर ना सिर्फ दुनिया भर के लोगो को जोड़े रखता है बल्कि अपनी राय रखने का अच्छा माध्यम भी साबित हुआ है । अगर खुल के बात रखने में भी आपको ट्रोलिंग का सामना करना पड़े तो यही माध्यम हेट कल्चर में बदलने लगता है । शायद यही कारण है कि काफी सेलेब्स ने ट्विटर से अपने अकाउंट्स डिलीट कर दिये है और समय समय पर इस से  दूरी बना के रखने में अपनी भलाई समझते है। जिसे वह ‘डिजिटल डेटॉक्स’ का नाम भी देते है।

डिजिटल नेगेटिविटी से बचने की लिए अब सत्यमेव जयते के डायरेक्टर मिलाप जावेरी ने भी यह कदम उठा लिया है। जहाँ  उन्होंने सोशल मीडिया को नेगेटिव और टॉक्सिक बताते हुए इसे अलविदा कह दिया,  उन्होंने यह  भी लिखा की मेरे जैसे पॉजिटिव इंसान के लिए ये जगह काफी नेगेटिव है, पहले इस प्लेटफार्म पर अपनी राय रखने से लेकर लेटेस्ट न्यूज़ तक में मज़ा आता था पर अब यह जगह सिर्फ ट्रॉल्स और नेगेटिविटी से भरी हुई है।

रिपोर्ट- निधि भारद्वाज