इस बार कौन होगा आईपीएल का टाइटल स्पॉन्सर, रेस में है ये बड़ी कंपनियां

IPL 2020 Sponsor| आईपीएल की शुरुआत में करीब एक महीना रह गया है। टीमों से ज्यादा अभी सभी की निगाहें आईपीएल 2020 के नए स्पॉन्सर (IPL 2020 Sponsors) पर है। कई सालों से आईपीएल की स्पॉन्सर चीनी मोबाइल कंपनी वीवो रही है। लेकिन इस बार भारत-चीन सीमा विवाद के बाद BBCI ने वीवो को टाइटल स्पॉन्सर से हटा दिया। अब बोर्ड ने 14 अगस्त तक टाइटल स्पॉन्सर के लिए आवेदन मंगाए हैं। इस रेस में बाबा रामदेव पतंजलि आयुर्वेद भी शामिल हो गई है।

 

वीवो के हटाए जाने के बाद जियो, एमेजॉन, टाटा ग्रुप, ड्रीम 11 के साथ पतंजलि अपने लिए यहां एक मौका देख रही है। अगर ऐसा होता है, तो पतंजलि को दुनियाभर में एक नई पहचान मिल सकती है। क्योंकि आईपीएल को भारत के साथ अन्य कई देशों में भी खूब देखा जाता है। क्रिकेट वर्ल्ड कप के बाद आईपीएल सबसे ज्यादा देखें जाने वाला क्रिकेट टूर्नामेंट है।

ये भी पढ़ें: आईपीएल से पहले इस टूर्नामेंट में होगी छक्कों-चौकों की बारिश

आपको बता दें स्पॉन्सरशिप की बोली में वही कंपनी हिस्सा ले सकेगी जिसका टर्नओवर 300 करोड़ रुपये से ज्यादा होगा। आईपीएल 2020 का आयोजन संयुक्त अरब अमीरात में होगा। अब देखना है दिलचस्प होगा कि इस बार कौनसी कंपनी आईपीएल की टाइटल स्पॉन्सर की रेस जीतती है।