Corona Vaccine News: पिछले कई महीनों से कोरोना का दुनियाभर में कहर बरकरार है। इसका सबसे ज्यादा प्रकोप अमेरिका, ब्राज़ील और भारत में देखने को मिल रहा है। कोरोना अब तक लाखों लोगों के मौत का कारन बन चूका है। कोरोना वायरस (Corona Vaccine News) का अब तक कोई इलाज नहीं मिल सका है, हालांकि दुनिया भर में इसकी वैक्सीन (Corona Vaccine News) की खोज जारी है। WHO लगातार सभी देशों से कोरोना की रोकथाम के लिए मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग, हैंड-वाशिंग और ज्यादा से ज्यादा टेस्टिंग जैसे उपायों को सख्ती के साथ लागू करने की अपील कर रहा है।
हाल ही में विश्व स्वास्थ्य संगठन के ताज़ा बयान से लोगों की चिंता और बढ़ा दी है। डब्ल्यूएचओ ने एक बार फिर दुनिया को आगाह किया है कि कोविड-19 की सटीक दवा कभी संभव नहीं है। साथ ही कहा कि हालात सामान्य होने में अभी वक्त लगेगा। कोरोना की इस महामारी को लेकर पूरी दुनिया भर के लोगों में काफी तनाव देखने को मिल रहा है। ऐसे में अब WHO के इस बयान के बाद निश्चित ही लोगों में इसको लेकर चिंता और बढ़ेगी..जब तक कोरोना की कोई दवा विकसित नहीं होती है। तब तक विश्व स्वास्थ्य संगठन की गाइडलाइन का पूरी तरह अनुपालन ही इस महामारी का एकमात्र विकल्प दिखाई पड़ता है।
ये भी पढ़ें: इंसान से जानवरों में फैलता है कोरोना ?
आपको बता दें विश्व में कोरोना महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित अमेरिका में संक्रमित लोगों की संख्या तेज गति से बढ़ रही है। अमेरिका में यह संख्या 50 लाख के करीब पहुंच गई है। अमरीका के बाद अब भारत में भी हालात बहुत चिंताजनक हो चुके है। अमेरिका और भारत के अलावा ब्राज़ील में भी कोरोना काफी कहर बरपा रहा है. ब्राज़ील में करीब 30 लाख कोरोना मरीज हो चुके है.. वहीँ मरने वालों की संख्या भी एक लाख के पास पहुंच चुकी है।