- तकनीशियनों के 110 पदों के लिए मांगे आवेदन
- ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख 27 जुलाई
फोकस भारत। मुंबई महानगर क्षेत्र विकास अथॉरिटी यानी एमएमआरडीए ने मुंबई मेट्रो के लिए तकनीशियक के 110 पदों पर वैकेंसी निकाली है। इनमें तकनीशिन, ट्रेन ऑपरेटर, जूनियर इंजीनियर, हेल्पर और ट्रैफिक कंट्रोलर समेत कई पदों के लिए आवेदन मांगे गए है। तकनीशियन में सिविल, एस एंड टी, ई एंड एम, एस एंड टी शामिल हैं, वहीं ट्रेन ऑपरेटर शंटिंग, स्टोर के लिए जूनियर इंजीनियरों की मांग की गई है।विभिन्न पदों के लिए पात्रता भी अलग अलग रखी गई है।
पात्रता
तकनीशियन- IIT/NCVT/SCVT ( सरकारी मान्यता प्राप्त संस्थान से), 2 साल का अनुभव
ट्रेन ऑपरेटर- इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग डिग्री/ डिप्लोमा
इन पदों पर आवेदन करने के लिए सामन्य उम्मीदवारों को 300 रुपए और आरक्षित उम्मीदवारों को 150 रुपए फीस देनी होगी। आयु सीमा- 40 वर्ष रखी गई है, इससे ज्यादा उम्र के उम्मीदवार आवेदन नहीं कर पाएंगे।
इच्छुक लोग मुंबई मेट्रो की आधिकारिक वेबसाइट mmrda.maharashtra.gov.in पर नोटिफिकेशन से जानकारी ले सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख 24 जुलाई 2020 है।
वेतनमान
तकनीशियन – 25,500 से 81,100 प्रतिमाह
ट्रेन ऑपरेटर शंटिंग- 38,600 से 1,22,800 प्रतिमाह
जूनियर इंजीनियर- 38,600 से 1,22,800 प्रतिमाह
हेल्पर- 15,000 से 47,600 प्रतिमाह
तो अगर आप मुंबई मेट्रो का हिस्सा बनना चाहते हैं तो अपने सर्टिफिकेट संभालिए और महाराष्ट्र सरकार की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर डालिए।
रिपोर्ट – आशीष मिश्रा