फोकस भारत। यूं तो बेलबॉटम 80 के दशक में पहनावे के तौर पर ट्रैंड में रही लेकिन बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार एक बार फिर बेलबॉटम का फैशन लेकर आने वाले हैं। एक पीढी पहले तक बेलबॉटम चाव से पहनी जाती थी, राजेश खन्ना से लेकर अमिताभ बच्चन और मिथुन चक्रवर्ती ने खूब बेलबॉटम पहनी है। इतना ही नहीं एक्टर्स से होड़ लेते हुए जीतन अमान, परवीन बॉबी और नीतू सिंह जैसी तारिकाओं ने भी अपने समय में सिने पर्दे पर खूब बेलबॉटम पहनी। घुटने के ऊपर से टाइट और टखनों के पास से ढीली इस पैंट के युग को ही अक्षय कुमार अपनी कहानी में बुनना चाहते हैं। बात कर रहे हैं हाल ही में किए गए अक्षय के उस ऐलान की जिसमें उन्होंने ‘बेलबॉटम’ नाम से फिल्म बनाने का जिक्र किया है। लेकिन क्या अक्षय की यह बेलबॉटम फ्रेश पीस होगी? सवाल ये भी है कि क्या अक्षय कुमार ऋषभ शेट्टी की उतारी हुई यानी सैकेंड हैंड बेलबॉटम पहनकर एक्टिंग के जलवे दिखाएंगे? ये अजीबोगरीब सवाल इसलिए उठ रहे हैं क्योंकि बेलबॉटम के एलान के बाद से ही इस फिल्म पर विवाद का साया मंडराने लगा है।
हाल ही में अक्षय का एक पोस्टर लॉन्च हुआ है जिसमें वे बड़ी मूछों और 80 के दशक के लिबास में इंपाला कार के सहारे अदा से खड़े नजर आ रहे हैं। पोस्टर अक्षय के फैन्स का खासा अट्रेक्ट कर रहा है। साथ ही खास आकर्षण है उनकी बेलबॉटम। इस फिल्म को ‘लखनऊ सेंट्रल’ फेम रंजीत तिवारी डायरेक्ट करने जा रहे हैं। लेकिन असल विवाद ही फिल्म के नाम को लेकर है। दरअसल यह सारी गफलत तब हुई जब एक प्रमुख अखबार को कन्नड बेलबॉटम के डायरेक्टर जयतीर्थ ने इंटरव्यू देते हुए कहा कि उन्होंने अपनी फिल्म के राइट्स एक हिन्दी फिल्म प्रोडक्शन हाउस को बेचे हैं। लेकिन उन्हें यह जानकारी नहीं है कि अक्षय उस प्रोडक्शन हाउस से जुड़े हैं या नहीं। जयतीर्थ का दावा है कि फिल्म का नाम और 80 के दशक की कहानी उनकी फिल्म का आधार है। इधर, अक्षय ने तमाम अटकलों पर विराम लगाते हुए कह दिया है कि उनकी फिल्म का ब्रॉन्ड नेम ही एक जैसा है लेकिन कहानी बिल्कुल अलग और फ्रैश होगी।
दरअसल, बेलबॉटम के नाम से हाल ही में कन्नड भाषा में एक फिल्म रिलीज हुई थी जिसमें साउथ के स्टार ऋषभ शेट्टी ने डिटेक्टिव दिवाकर का रोल प्ले किया था। दक्षिण की सुपरहिट बेलबॉटम ने बॉक्स विंडो पर अच्छा खासा मुनाफा कमाया था और यह 20 से ज्यादा सिनेमाघरों में तीन महीने से ज्यादा समय तक टिकी रही। ऐसे में अक्षय के ऐलान करते ही सिने प्रेमी उन पर यह अंदेशा जताने लगे की उनकी बेलबॉटम साउथ की बेलबॉटम का रीमेक होगी। सोशल मीडिया पर लगातार उठ रहे सवालों का जबाव अक्षय ने यह कहकर दिया कि उनकी बेलबॉटम ऑरियजनल पीस होगी और यह कन्नड फिल्म का रीमेक नहीं होगी। बताया जा रहा है कि फिल्म में अक्षय एक जासूस का किरदार निभाएंगे और कहानी आपको 80 के दशक में लेकर जाएगी। अक्षय की सफाई के बाद उनके फैन्स में बेलबॉटम को लेकर क्रेज बढ़ गया है। क्योंकि 80 के दशक की फिल्मों का अपना अलग मजा है, तस्करी में लिप्त बदसूरत और खूंखार विलेन। उसके अड्डे पर यातना देने के तरह तरह के औजार। मुख्य विलेन के दोनों और पीटर और डिसूजा नाम के गुर्गे। हिरोइन और हीरो के परिवार का अपहरण और फिर आखिर में हीरो जब खेल खत्म कर देता है तब रस्म अदायगी करने आती पुलिस। अक्षय की बेलबॉटम में क्या होगा, यह तो फिल्म की रीलीज के बाद ही पता चलेगा।
फिलहाल, अक्षय कुमार के फैन्स को बच्चन पांडे और पृथ्वीराज के साथ साथ अब बेलबॉटम का भी इंतजार है।
रिपोर्ट- आशीष मिश्रा