WhatsApp में आया ये फीचर जिसकी लॉकडाउन में ज्यादा डिमांड

फोकस भारत। कोरोना लॉकडाउन के दौरान WhatsApp ने यूजर्स की मदद करने के लिए कई कदम उठाएं हैं। अब कंपनी ने ग्रुप वॉयस और वीडियो कॉलिंग के लिए पार्टिसिपेंट्स की संख्या बढ़ाकर 8 कर दी है। इस फीचर की डिमांड काफी ज्यादा हो रही थी, क्योंकि वीडियो कॉलिंग की आजकल लोगों को ज्यादा जरूरत पड़ रही है। इस फीचर को फिलहाल एंड्रॉइड और iOS के बीटा ऐप वाले यूजर्स के लिए रोल आउट किया गया है। जल्द ही इस फीचर के नॉर्मल WhatsApp वर्जन पर भी आने की उम्मीद है। अभी हाउसपार्टी, गूगल डुओ, हैंगआउट या मीट और जूम जैसे ऐप पर बड़े ग्रुप कॉल संभव हैं। फिलहाल WhatsApp पर सिर्फ चार लोग ही एक साथ ही वाडियो कॉल में भाग ले सकते हैं।

ऐसे करें ग्रुप वीडियो कॉल

सबसे पहले कॉल के ऑप्शन पर जाएं
उसके बाद किसी व्यक्ति को कॉल करें
कॉल उठाने के बाद आपको ऊपर की ओर एड या प्लस का साइन दिखाई देगा
यहां पर आप कॉल के दौरान और भी लोगों को एड कर सकते हैं
फिलहाल बीटा यूजर्स ही इसका इस्तेमाल कर सकते हैं

Leave a Reply