Haryana Assembly Election 2024: BJP के संभावित उम्मीदवारों की लिस्ट, यहां देखें

Haryana Assembly Election 2024- हरियाणा में विधानसभा चुनावों के लिए आज भाजपा की पहली लिस्ट आ सकती है। इसके लिए  दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुआई में भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति (CEC) की मीटिंग में टिकटों पर चर्चा हुई। सूत्रो के मुताबिक लगभग 55 उम्मीदवारों के नाम तय कर दिए हैं।  हरियाणा में 1 अक्टूबर को वोटिंग होनी हैं। 5 सितंबर से नामांकन की प्रक्रिया शुरू होगी और 12 सितंबर को नाम दाखिल करने की अंतिम तारीख है। नामांकन-पत्रों की जांच 13 सितंबर को होगी। 16 सितंबर नाम वापस लेने की अंतिम तारीख है।

 

BJP के संभावित उम्मीदवार (Haryana BJP Candidates List:)– CM नायब सिंह सैनी लाडला से चुनाव लड़ सकते हैं,  MP राव इंद्रजीत की बेटी आरती राव का टिकट कंफर्म बताया जा रहा है, वो अटेली या कोसली से चुनाव लड़ेंगी,  श्रुति चौधरी को तोशाम से टिकट दिया जा सकता है,  अनिल विज को अंबाला कैंट से टिकट दिया जाएगा,  आदमपुर से भव्य बिश्नोई को टिकट कंफर्म माना जा रहा है,  पानीपत ग्रामीण से महीपाल ढांडा को टिकट मिल सकता है, राज्यसभा सांसद कृष्ण लाल पंवार भी चुनावी मैदान में उतर सकते हैं, उन्हें इसराना से टिकट दिया जा सकता है, पानीपत शहर से संजय भाटिया के चुनाव लड़ने की संभावना है, पूर्व सांसद सुनीता दुग्गल को रतिया विधानसभा सीट से टिकट मिल सकता है, पूर्व सांसद अरविंद शर्मा को गोहाना से टिकट मिल सकता है, बादशाहपुर से राव नरबीर सिंह को टिकट मिल सकता है, कृष्णपाल गुर्जर के बेटे देवेंद्र चौधरी को भी BJP चुनावी मैदान में उतार सकती है,  होडल से जगदीश नायर को मिल सकता है टिकट

 

 

 

haryana assembly election 2024 bjp possible candidates list