Parliament Session 2024: ‘INDIA’ ने दिखाई एकजुटता, सांसदों ने लगाए संविधान बचाओ के नारे

Sansad Satra 2024  :18वीं लोकसभा के पहले सत्र के पहले दिन ही इंडिया(‘INDIA’) ब्लॉक के सांसदों ने सोमवार को संसद परिसर में एकत्र शक्ति प्रदर्शन किया। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पार्टी नेता राहुल गांधी, तृणमूल कांग्रेस के सुदीप बंद्योपाध्याय, डीएमके के टीआर बालू समेत कई अन्य सदस्यों ने संविधान की प्रतियां अपने हाथों में लेकर उन्होंने “संविधान अमर रहे”, “हम संविधान बचाएंगे”, “हमारे लोकतंत्र को बचाएंगे” जैसे नारे लगाए। यह नारेबाजी जिस स्थान पर हुई वहां एक समय पर गांधी जी की प्रतिमा हुआ करती थी। गांधी प्रतिमा, जो सांसदों के लिए एक लोकप्रिय विरोध स्थल थी। इसको हाल ही में परिसर में स्थित 14 अन्य प्रतिमाओं के साथ स्थानांतरित कर दिया गया था। जिसे प्रेरणा स्थल नामक एक नए स्थान पर स्थानांतरित कर दिया गया था।

18th Lok Sabha News :विपक्षी दलों का दावा है कि 2024 के लोकसभा चुनावों का जनादेश सत्तारूढ़ भाजपा के खिलाफ है। उनका कहना है कि भले ही वह अन्य दलों के समर्थन से भाजपा सरकार बनाने में सक्षम थी। इंडिया ब्लॉक ने यह भी दावा किया है कि लोकसभा चुनाव के परिणाम दिखाते हैं कि देश की जनता ने “संविधान को बचाने” के लिए विपक्षी दलों का समर्थन किया है।

वहीं इस प्रदर्शन को लेकर कांग्रेस के सांसद राहुल गांधी ने कहा, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी और अमित शाह जी संविधान पर जो कर रहे हैं, वह हमारे लिए एक्सेप्टेबल नहीं है. वे जो चाह रहे हैं, उसे हम होने नहीं देंगे, इसलिए हम आज संविधान की कॉपी शपथ लेने के दौरान लेकर गए
18th lok sabha first session congress mp rahul gandhi india alliance protest attacked pm narendra modi

 

 

 

 

Parliament Session