NDA Meeting: मोदी को NDA का नेता चुना गया, बैठक में 16 पार्टियों के 21 नेता शामिल

NDA Meeting: नई सरकार के गठन को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीModi) के आवास पर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) की बैठक हुई, दिल्ली में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) की बैठक खत्म हो गई है। एनडीए के घटक दल जदयू, लोजपा, टीडीपी, जदएस और शिवसेना इस मीटिंग में शामिल रहे। बैठक में सरकार बनाने को लेकर मंथन हुआ। बैठक के खत्म होने के बाद जनता दल यूनाइटेड (जदयू) सांसद संजय कुमार झा ने कहा कि एनडीए की बैठक में नीतीश कुमार शामिल हुए। बैठक में सभी घटक दलों के नेताओं ने अपने विचार रखे और तीसरी बार एनडीए को जनादेश देने के लिए जनता को धन्यवाद दिया। उन्होंने आगे कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार का गठन होगा और जल्द ही सभी सांसदों की बैठक होगी। लोकसभा चुनाव के बाद अब सरकार बनाने की कवायद शुरू हो गई है। इसी सिलसिले में बुधवार को NDA की पहली बैठक पीएम आवास में शाम 4 बजे हुई। एक घंटे चली बैठक में मोदी को एनडीए का नेता चुना गया।दरअसल बैठक में 16 पार्टियों के 21 नेता शामिल हुए। सूत्रों के मुताबिक, 7 जून को एनडीए के सांसदों की बैठक के बाद राष्ट्रपति को सरकार बनाने का दावा पेश किया जाएगा। राजनाथ सिंह, अमित शाह और जेपी नड्डा को सभी सहयोगी दलों के साथ वन-टू-वन बात करने और नई सरकार के स्वरूप पर चर्चा करने की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं इस बीच पीएम मोदी के इस्तीफे और कैबिनेट को भंग करने की सिफारिश के बाद राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने लोकसभा को भंग कर दिया।  1. नरेंद्र मोदी, पीएम 2. जे.पी.नड्डा,भाजपा अध्यक्ष 3.राजनाथ सिंह, रक्षामंत्री 4. अमित शाह, गृहमंत्री 5.चंद्रबाबू नायडू, टीडीपी 6. नीतिश कुमार, जदयू 7. एकनाथ शिंदे, SHS 8.एच.डी. कुमारस्वामी, JD(S) 9. चिराग पासवान, LGP (RV) 10. जीतन राम मांझी, HAM 11. पवन कल्याण, JSP 12. सुनील तटकरे, राकांपा 13.अनुप्रिया पटेल, AD(S) 14. जयन्त चौधरी, रालोद 15. प्रफुल्ल पटेल, NCP 16. प्रमोद बोरो, UPPAL 17. अतुल बोरा, AGP 18. इंद्रा हैंग सुब्बा, SKM 19. सुदेश महतो, AJSU 20. राजीव रंजन सिंह, जदयू 21. संजय झा, जदयू

 

सूत्रों के मुताबिक, टीडीपी ने 6 मंत्रालयों समेत स्पीकर पद की मांग की। वहीं, JDU ने 3, चिराग ने 2 (एक कैबिनेट, एक स्वतंत्र प्रभार), मांझी ने एक, शिंदे ने 2 ( एक कैबिनेट, एक स्वतंत्र प्रभार) मंत्रालयों की मांग की है। वहीं, जयंत ने कहा है कि हमें इलेक्शन के पहले एक मंत्री पद देने का वादा किया गया था। इसी तरह अनुप्रिया पटेल भी एक मंत्री पद चाहती हैं।लोकसभा चुनाव में भाजपा को 240 सीटें मिली हैं। यह बहुमत के आंकड़े (272) से 32 सीटें कम हैं। हालांकि NDA ने 292 सीटों के साथ बहुमत के आंकड़े को पार कर लिया। चंद्रबाबू की TDP 16 सीटों के साथ दूसरी और नीतीश की JDU 12 सीटों के साथ NDA में तीसरी सबसे बड़ी पार्टी बन गई है। दोनों ही पार्टियां इस वक्त भाजपा के लिए जरूरी हैं। इनके बिना भाजपा का सरकार बनाना मुश्किल है।

 

 

 

 

 

 

nda india meeting new government 2024 narendra modi Chandrababu Naidu nitish kumar chirag paswan