INDIA Alliance Meeting: कांग्रेस अध्यक्ष बोले- जनादेश मोदी के खिलाफ, गठबंधन में सभी का स्वागत, ‘इंडिया’ की बैठक में शामिल हुए 33 नेता

INDIA Alliance Meeting: लोकसभा चुनाव के नतीजे घोषित होने के बाद I.N.D.I. गठबंधन आगे की रणनीति तय करने के लिए मीटिंग जारी है। बैठक मल्लिकार्जुन खड़गे के दिल्ली स्थित घर पर हो रही है।मीटिंग में सोनिया, राहुल और प्रियंका गांधी, NCP(SCP) के शरद पवार और उनकी बेटी सुप्रिया सुले, शिवसेना (उद्धव गुट) के संजय राउत, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव, RJD के तेजस्वी यादव, DMK नेता एमके स्टालिन, झारखंड के सीएम चंपई सोरेन और हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना, AAP नेता राघव चड्ढा और CPI(M) के सीताराम येचुरी समेत कई नेता मौजूद हैं।

बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने कहा कि विपक्षी दलों ने एकजुट होकर और पूरी दृढ़ता से चुनाव लड़ा, इंडिया गठबंधन उन सभी दलों का स्वागत करता है जो भारतीय संविधान की प्रस्तावना में निहित मूल्यों और आर्थिक, सामाजिक और राजनीतिक न्याय के लिए इसके कई प्रावधानों के प्रति अपनी मौलिक प्रतिबद्धता को साझा करते हैं, उन्होंने कहा कि यह जनादेश स्पष्ट रूप से पीएम मोदी के खिलाफ है, उनके और उनकी राजनीतिक शैली के खिलाफ है, यह स्पष्ट नैतिक हार के साथ पीएम मोदी के लिए व्यक्तिगत रूप से बहुत बड़ी राजनीतिक क्षति है

india alliance leaders meeting kharge rahul gandhi sharad pawar uddhav thackeray akhilesh yadav