Lok Sabha Chunav Result 2024:मध्य प्रदेश के इंदौर से आ रहे रुझान चौंकाने वाले हैं, कांग्रेस प्रत्याशी अक्षय कांति बम के नामांकन वापस लेने के बाद कांग्रेस ने यहां नोटा का प्रयोग करने की अपील की थी, जिसके लिए कांग्रेस ने एक मुहिम भी छेड़ रखी थी, आज सामने आ रहे रुझानों के मुताबिक, इंदौर में नोटा एक बड़ा रिकॉर्ड बना दिया है, दोपहर 1 बजे तक हुई गिनती के अनुसार, नोटा को 1 लाख 70 हजार से अधिक वोट मिले हैं,
nota indore lok sabha election result 2024 madhya pradesh bjp congress