Indira Gandhi Death Anniversary: इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर सोनिया गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे ने दी श्रद्धांजलि

Indira Gandhi Death Anniversary: देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी (Indira Gandhi ) की आज 31 अक्टूबर को 39वीं पुण्यतिथि है, इस मौके पर आज कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी ने शक्ति स्थल पर पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि दी, इस दौरान उनके साथ कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे सहित अन्य नेताओं ने भी श्रद्धांजलि दी।

दरअसल आयरन लेडी के नाम से मशहूर इंदिरा गांधी का जन्म 19 नवंबर, 1917 को प्रयागराज में पंडित जवाहरलाल नेहरू और उनकी पत्नी कमला नेहरू के घर हुआ था, पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू की इकलौती संतान इंदिरा गांधी का स्वतंत्रता संग्राम से भी गहरा नाता था, इंदिरा गांधी ने बचपन में ‘मंकी ब्रिगेड’ के नाम से जाने जाने वाले बच्चों का एक समूह बनाया था, जो भारतीय झंडे बांटते थे और पुलिस की जासूसी करते थे, इंदिरा गांधी 1959 में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष चुनी गई और 1964 में राज्यसभा के सदस्य बनी, साल 1966 में तत्कालीन प्रधान मंत्री लाल बहादुर शास्त्री के आकस्मिक निधन के बाद उन्हें देश की पहली महिला प्रधानमंत्री के रूप में चुना गया था

 

 

Indira Gandhi Death Anniversary Sonia Gandhi Rahul Gandhi