Rajasthan Election 2023: ट्रांसजेंडर समुदाय ने नुक्कड़ नाटक से दिया मतदान का संदेश

Rajasthan Assembly Election 2023: राजस्थान में विधानसभा चुनाव 25 नवंबर को होने जा रहे हैं,  प्रदेश में आचार संहिता के चलते निर्वाचन आयोग की ओर से किए गए निर्देशित कार्यक्रमों को लेकर प्रशासन की ओर से स्वीप के जरिये मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है, लोकतंत्र में मतदाता के मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए उत्सव की तरह मनाया जा रहा है, जोधपुर आगामी विधानसभा चुनाव में हर वर्ग हर पात्र मतदाता मतदान करें, इसी मंशा के साथ जिला प्रशासन और सामाजिक न्याय और अधिकारिता के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को संभली ट्रस्ट के सहयोग से ट्रांसजेंडर(transgender) समुदाय के तरफ से स्वीप गतिविधियों के तहत घंटाघर, पावटा बस स्टैंड, रेलवे-स्टेशन आदि स्थानों पर नुक्कड़ नाटकों का आयोजन किया गया,

दरअसल रचनात्मक और रोचक अंदाज में नागरिकों को मतदान के लिए प्रेरित और जागरूक किया गया, ताकि ज्यादा से ज्यादा मतदान का संदेश जन-जन तक पहुंच सके, कार्यक्रम में संभली ट्रस्ट के गोविन्द सिंह, विरेन्द्र सिंह,  ट्रांसजेंडर समुदाय प्रतिनिधि एवं गादीपति कान्ता बुआ (Kanta Bhua ) सहित अन्य सदस्य शामिल हुए,

 

 

rajasthan assembly elections 2023 transgender community gave voting message through street play