Rajasthan Election 2023: केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत(Gajendra Singh Shekhawat )ने सीएम अशोक गहलोत के फकीरी वाले बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि आपने देश दुनिया में कभी किसी फकीर को यह कहते हुए नहीं सुना होगा कि मैं बड़ा फकीर। लेकिन यह ढ़ोंगी लोग, फकीरी का लाबादा ओढ़कर भ्रष्ट आचरण व व्यवहार करते हैं। दोहरा जीवन जीते हैं। उन लोगों को अपना स्पष्टीकरण देने के लिए इस तरह के अर्नगल बयान देने पड़ते हैं।
rajasthan election 2023 Gajendra Singh Shekhawat attack on ashok gehlot