Rajasthan Election Conclave-2023 ( मजबूत दावेदारी, मजबूत नेतृत्व)
‘दमदार युवा’: हेमन्त मईडा (Hemant Maida)
विधानसभा – घाटोल
जिला- बांसवाड़ा ( Banswara)
मजबूत दावेदारी-(जमीन की राजनीति और संघर्ष की मशाल)
Rajasthan Assembly Election 2023- बांसवाड़ा (Banswara) जिले की घाटोल (Ghatol) विधानसभा से कांग्रेस पार्टी (congress ) के युवा नेता (Youth Leader) हेमन्त मईडा (Hemant Maida )की दावेदारी (Davedar) मजबूत नजर आ रही है। इनकी खास पहचान जमीनी नेता की है। सड़कों पर जनता के लिए संघर्ष करते हुए नजर आते है, तो कहीं अनशन, आंदोलन से आमजन को राहत पहुंचा रहे है। आदिसवासियों के मुद्दों पर मुखर नजर आते है हेमन्त, आदिवासियों के विकास, रोजगार के साथ ही समस्याओं प्रमुखता से उठा रहे है।
किसानों की फसलों के उचित मूल्य से लेकर बारिश की वजह से फसलों के नुकसान से किसान के दर्द को हेमन्त ने प्रशासन और सरकार तक पहुंचाने का काम किया है। लगातार क्षेत्र में इनकी सक्रियता देखते ही बनती है, आमजन की जुबान पर हेमन्त मईडा का नाम नजर आ रहा है। आदिवासी, किसान, मजदूर, युवा, और महिलाएं सभी के दिलों में विशेष जगह बनाई है, राजनैतिक विश्लेषक कहते है कि जनसेवक हेमन्त मईडा की लोकप्रियता को देखते हुए पार्टी इन पर भरोसा जताती है तो निश्चित ही मजबूती मिलेगी।
congress leader hemant maida ghatol vidhansabha rajasthan assembly election 2023