मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का स्वागत करने पहुंचे पूर्व मंत्री राजेंद्र गुढ़ा, बोले- 50 साल पुरानी मांग पूरी हुई, वेलकम तो बनता है

Rajasthan News:  राजस्थान कांग्रेस की राजनीति में  लाल डायरी (lal diary ) सामने लाकर  भूचाल लाने वाले कांग्रेस विधायक राजेंद्र गुढ़ा(rajendra gudha )ने एक फिर सबको चौंका दिया। वे शनिवार को अचानक नीमकाथाना (neemkathana ) में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (ashok gehlot) की सभा में पहुंच गए। हालांकि, कार्यक्रम में बदलाव के कारण गहलोत खुद वहां नहीं पहुंचे। ऐसे में उदयपुरवाटी विधायक गुढ़ा ने मंच पर पहुंचकर स्थानीय विधायक सुरेश मोदी से मुलाकात की। कुछ देर वहां रुकने के बाद गुढ़ा वहां से वापस लौट गए।

इससे पहले मीडिया से बात करते हुए गुढ़ा ने कहा कि नीमकाथाना को जिला बनाने की मांग 50 साल से की जा रही थी। जिला बनने के बाद पहली बार सीएम गहलोत यहां आ रहे हैं। यहां से विधायक होने के तौर पर उनका वेलकम तो बनता है। इस दौरान मीडिया ने गुढ़ा और सरकार की तल्खी को लेकर सवाल किया तो उन्होंने कहा कि मैं कांग्रेस का विधायक हूं।