Rajasthan Election 2023: कांग्रेस विधायक भरत सिंह ने सचिन पायलट और अशोक गहलोत पर लगाए गंभीर आरोप

Rajasthan News in Hindi: राजस्थान में राजीव गांधी की जयंती कई जगह मनाई गई, सांगोद के कनवास में भी राजीव गांधी की जयंती मनाई गई,लेकिन यहां पूर्व मंत्री और सांगोद से कांग्रेस विधायक भरत सिंह(bharat singh kundanpur)  ने अपनी ही सरकार के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर हमला बोला, उन्होंने सचिन पायलट को भी नहीं बख्शा, इस अवसर पर उन्होंने युवा मुख्यमंत्री बनाने की आवाजा बुलंद की, भरत सिंह ने कहा कि सचिन पायलट इस सभा में आने का साहस नहीं कर पाए, लेकिन मैं फिर भी मैं मांग करता हूं कि किसी युवा को ही राजस्थान में कांग्रेस का नया मुख्यमंत्री बनना चाहिए, उन्होंने कहा कि मैंने सांगोद में मुख्यमंत्री और सचिन पायलट को बुलाया था,लेकिन पायलट नहीं आए

भरत सिंह ने कहा, “राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अहंकारी हैं, अहंकार की भाषा किसी को भी शोभा नहीं देती, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कहते हैं कि मैंने यह किया और मैंने वह किया, यह अहंकार की भाषा उन्हें भी शोभा नहीं देती है,” भरत सिंह ने आगे कहा, “अशोक गहलोत कहते हैं मांगते-मांगते थक जाओगे में देते-देते नहीं थकूंगा, मैंने बारां के खान की झोपड़िया गांव को कोटा में मांगा था जो मुझे नहीं मिला, मैंने कोई 100 गांव की जागीर नहीं मांगी है. मेरी यह मांग पूरी तरह से सही है” उन्होंने कहा कि ‘खेत को खेत की बाड़ ही खा जाए और भरत सिंह चुप बैठा रहे, यह संभव नहीं है

सांगोद से विधायक भरत सिंह कुंदनपुर ने सचिन पायलट पर निशाना साधा है, कोटा के कनवास में राजीव गांधी की जयंती पर विधायक भरतसिंह कुंदनपुर ने कहा कि सचिन पायलट मैदान छोड़ भागे, लेकिन उनके पिता राजेश पायलट हमारे साथ है, इसलिए जनसभा में तस्वीर लगा दी

विधायक भरतसिंह कुंदनपुर ने कनवास में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि, “मुझे राजेश पायलट ने कहा भरत मैं तेरे साथ हूं, मेरा बेटा नहीं आया.लेकिन भरतसिंह मेरी तस्वीर यहां लगा,” उन्होंने आगे कहा कि राजेश पायलट वह आदमी थे जो सच बोलने का दम रखते थे, इंदिरा गांधी के जमाने में, नेता वहीं है जो सच के पीछे चले

 

 

kota congress sangod mla bharat singh kundanpur targeted sachin pilot ashok gehlot