Rajasthan: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सीपी जोशी की जमकर की तारीफ, पक्ष-विपक्ष किसी को नहीं बख्शा

Rajasthan News:  उदयपुर (Udaipur) में सोमवार से शुरू हुए राष्ट्रमंडल संसदीय संघ (सीपीए) भारत क्षेत्र सम्मेलन में सीएम अशोक गहलोत(CM Ashok Gehlot)  ने विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी की जमकर तारीफ की। उन्होंने सम्मेलन में कहा- डॉ. सीपी जोशी ने जिस प्रकार से पक्ष-विपक्ष को लेकर काम किया वह इतिहास बन गया। इस दौरान उन्होंने डॉ. सीपी जोशी का जिक्र करते हुए कहा कि उन्होंने किसी को नहीं बख्शा, चाहे पक्ष हो या विपक्ष। इसके बाद प्रतिपक्ष नेता राजेंद्र राठौड़ की तरफ इशारा करते हुए कहा कि मैं सोचता हूं कि राठौड़ मेरी बात से सहमत होंगे। ऐसा ही माहौल हमने बनाए रखा है।सीएम अपने संबोधन के दौरान चिरंजीवी योजनाओं का भी जिक्र कर रहे थे। इस पर जब उन्होंने पूर्व सरकार को लेकर जिक्र किया तो प्रतिपक्ष नेता राजेंद्र राठौड़ कहीं और देख रहे थे। तभी उन्होंने टोका और कहा- मैं आपकी बात कर रहा हूं…कहां देख रहे हो ?

सम्मेलन सत्र के शुभारंभ सत्र में सीएम गहलोत ने संबोधित करते हुए कहा- विधानसभा का जो भी स्पीकर बनता है उसे पार्टी सोच समझकर बनाती है।वे मंत्री व मुख्यमंत्री बनने के लायक भी होते है। उसकी पर्सनालिटी क्या है, सोच क्या है, उनमें कितनी योग्यता है, कितनी निष्पक्षता से काम करते है। मैं स्पीकर की पोस्ट को बड़ा महत्व देता हूं।हम उदयपुर में हैं और उदयपुर सीपी की नगरी है। छात्र जीवन से संघर्ष करते-करते वे आज यहां पहुंचे हैं। ये प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष व केन्द्र में मंत्री भी रहे। इनके पार्टी व सरकार में भी अपने अनुभव है। इनके अनुभवों का लाभ हमे मिले हैं।

 

 

 

 

cm ashok gehlot 9th cpa conference udaipur