Rajasthan Assembly Election 2023: फोकस भारत की राजनीति में महिलाओं की भागीदारी बढाने की मुहिम के मद्देनजर जयपुर में वुमन असेंबली समटि एंड अवॉर्ड-2023( Women Assembly Summit And Award)के दूसरे चरण का आयोजन किया गया, जिसमें राजस्थान विधानसभा की 200 सीटों में से 100 सीटों पर दमदार महिलाओं को वुमन पॉलिटिकल लीडरशिप अवॉर्ड (woman political leadership award, )से नवाजा गया। साथ ही महिलाओं में स्पीच कॉम्पीटीशन का भी आयोजन किया गया जिसका विषय था राजनीति में महिलाओं की भूमिका-भागीदारी और अवसर। कार्यक्रम के अंत में ज्यूरी ने बेहतरीन वक्ताओं को चुना जिसमें प्रथम स्थान पर बहरोड़ विधानसभा से दमदार महिला डॉ नीलम यादव रही, उसके बाद सिविल लाइन्स विधानसभा से रेखा राठौड़, मारवाड़-जंक्शन विधानसभा से जया गुर्जर, विराटनगर विधानसभा से आभा गुर्जर और टोंक विधानसभा से रमा चौपड़ा बेहतरीन वक्ता के रुप में नवाजा गया । समारोह के प्रथम सत्र का उद्घाटन फर्स्ट इंडिया न्यूज के सीईओ जगदीश जन्द्रा ने किया और उसके बाद दूसरे सत्र में फोकस भारत की प्रधान संपादक कविता नरुका, बीजेपी की राष्ट्रीय महामंत्री अलग गुर्जर, दौसा सांसद जसकौर मीणा, विधायक अनिता भदेल, बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष संगीता बेनीवाल, किन्नर समाज की गाद्दीपति गुरु मां सिमरन , पूर्व सांसद डॉ. प्रभा ठाकुर ने कार्यक्रम में शिरकत की।
गौरतलब है कि कार्यक्रम का पहला चरण विधानसभा की 100 सीटों पर 7 जुलाई को किया गया था। लिहाजा पहला प्रयास राजस्थान विधानसभा चुनाव 2018 में 6 अक्टूबर को जहां 200 सीटों पर 200 दमदारा महिलाओं को देश की एक मात्र शहीद महिला लेफ्टिनेंट किरन शेखावत की माताजी ऊषा शेखावत द्वारा महिलाओं को वुमन पॉलिटिकल लीडरशीप अवॉर्ड से नवाजा गया था। इसके पीछे मकसद बस इतना है कि तमाम राजनीतिक दलों को बताया जा सके कि हर सीट पर सशक्त महिला है जिन्हें प्रतिनिधित्व मिलना चाहिए। लोकसभा चुनाव 2019 के मद्देनजर ये दूसरा प्रयास था जिसके तहत राजस्थान की राजधानी जयपुर में 25 लोकसभा सीटों पर 25 दमदार महिलाओं को महामहिम उतराखंड राज्यपाल श्रीमती बेबी रानी मौर्य द्वारा अवॉर्ड से नवाजा गया है। इसी कड़ी में तीसरा कार्यक्रम उतरप्रदेश में महिलाओं का राजनीतिक सशक्तिकरण कार्यक्रम का आयोजन लखनऊ में किया गया। उतरप्रदेश की 80सीटो लोकसभा सीटो पर 80 दमदार महिलाओं को शहीद केप्टन मनोज पाण्डे जी की माताजी मोहनी पाण्डे जी द्वारा सम्मानित किया गया। इसी कड़ी में चौथा कार्यक्रम हरियाणा में महिलाओं का राजनीतिक सशक्तिकरण कार्यक्रम का आयोजन पंचकूला में किया गया। जिसमें हरियाणा राज्य की 90 विधानसभासीटों पर 90 दमदार महिलाओं को माननीय राज्यपाल पंजाब वीपी सिंह बदनौर जी द्वारा सम्मानित किया गया। और फिर दिल्ली में और साल 2022 में उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में विधानसभा चुनाव में 403 सीटों पर 403 महिलाओं को चुना गया था । फोकस भारत की इस मुहिम से कई महिलाएं विधानसभा और लोकसभा में प्रतिनिधित्व कर रही है।
womena ssembly summit and award Rajasthan Assembly Election 2023 focus bharat